Bihar Politics:पटना. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने SIR (Special Intensive Revision) को लेकर बड़ा बयान दिया है. मीडिया से बात करते हुएतेजस्वी यादव यादव ने कहा कि विपक्ष आपसी सहमति से चुनाव बहिष्कार का फैसला ले सकती है. चुनाव बहिष्कार के संबंध में पूछे गये एक सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस पर भी चर्चा हो सकती है. हम देखेंगे कि जनता क्या चाहती है और सबकी राय क्या है.
चुनाव के बॉयकॉट पर करेंगे चर्चा
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव के बॉयकॉट पर हम चर्चा करेंगे. चर्चा के बाद पता करेंगे कि जनता क्या चाहती है और बाकी पार्टियां क्या चाहती हैं. तेजस्वी ने आगे कहा कि जब चुनाव ईमानदारी से करया ही नहीं जा रहा तो चुनाव ही क्यों करवा रहे हैं. ऐसा करे कि भाजपा को एक्सटेंशन दे दो. उन्होंने कहा कि चुनाव कांप्रेमाइज हो चुका है. पहले वोटर सरकार चुनते थे, अब सरकार वोटर चुन रही है.
मीडिया से मिल रही जानकारी
तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तक चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया. बिहार में चुनाव होने जा रहा है और इसी बीच अचानक से इतना बड़ा ड्राइव चला दिया गया. मतदाता पुनरीक्षण का काम दो दिन और चलेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मीडिया से ही हम लोगों को जानकारी मिल रही है. अब तक एक लाख लोगों के नाम काटने की बात हो रही है. ये कौन लोग हैं, किस विधानसभा से हैं. यह सब देखना होगा.
Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात