Bihar Politics: पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर जब लालू परिवार ने निशाना साधा तो नीतीश कैबिनेट के मंत्री मदन सहनी ने लालू परिवार को करारा जवाब दिया. राबड़ी देवी द्वारा सम्राट चौधरी पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी पर जदयू कोटे के मंत्री मदन सहनी ने पलटवा किया है. उन्होंने कहा, ”राबड़ी देवी को इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिये. वह मुख्यमंत्री रही हैं. वह राजद के शासनकाल को भूल गयी क्या. जंगलराज से जुड़ी बहुत यादें हैं.
सम्राट उपमुख्यमंत्री के लायक नहीं
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा के बाहर विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन का नेतृत्व किया. इस मौके पर उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सत्तारूढ़ गठबंधन पर सनसनीखेज आरोप भी लगाये. राबड़ी देवी द्वारा सम्राट चौधरी पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजद विधायक, पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा, ”राबड़ी देवी ने बिलकुल ठीक कहा, सम्राट चौधरी जो करते थे वह बात उन्होंने कही हैं. वह उपमुख्यमंत्री के लायक नहीं हैं. किस तरह की भाषा सदन में वह बोलते हैं, सोच समझकर सम्राट को बोलना चाहिए. खुद को कुशवाहा जाति का बताते हैं. लेकिन कुशवाहा समाज के लोग बहुत सरल स्वभाव के होते हैं. सम्राट वैसे नहीं हैं.
लालू यादव पर की थी सम्राट चौधरी ने टिप्पणी
राबड़ी देवी ने सम्राट चौधरी पर कहा, ‘वो बचपन से बोरिंग रोड इलाके में गुंडई करता है. बोरिंग रोड चौराहे पर लड़कियों को छेड़ते रहे, वो कैसे दूसरे को गुंडा बोल सकते हैं.’ एक दिन पहले ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सदन में तेजस्वी को टोकते हुए कहा, ‘आप कौन होते हो बोलने वाला. जिसका बाप जो है, अपराधी हो बिहार का, वो क्या बोलेगा. चल हट, चल हट. लुटेरा हो, लुटेरा.’ सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव के बीच जारी जुबानी जंग के बीच आरजेडी के कई विधायक सत्ता पक्ष की तरफ तेजी से बढ़े. जिसके बाद सत्ता पक्ष की तरफ से भी कई विधायक निकल कर बाहर आए. हालांकि हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.
Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात