22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हंगामेदार होगा बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र, आगामी चुनाव तैयारी का दिखेगा ट्रेलर

Bihar Politics: पांच दिनों के इस सत्र में सरकार की ओर से कई विधेयक पेश किये जाने की संभावना है. सदन के भीतर जहां  एकजूट  एनडीए दिखेगा. वहीं विपक्ष की ओर से भी साझाा रणनीति सरकार को कठघरे में घेरने की बन रही है.

Bihar Politics: पटना. बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है. अगले दो महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में मानसून सत्र को मौजूदा विधानसभा का अंतिम सत्र माना जा रहा है. पांच दिनों के इस सत्र में सरकार की ओर से कई विधेयक पेश किये जाने की संभावना है. सदन के भीतर जहां एकजूट एनडीए दिखेगा. वहीं विपक्ष की ओर से भी साझाा रणनीति सरकार को कठघरे में घेरने की बन रही है.

सदन में उठ सकता है मतदाता पुनरीक्षण का मामला

विपक्ष द्वारा सदन के भीतर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम और अपराध के मसले पर सरकार को घेरने की कोशिश होगी. 25 जुलाई यानी सत्र के अंतिम दिन, मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि है. ऐसे में यह मुद्दा सत्र के हर दिन बहस और विरोध का विषय बन सकता है.सरकार को अपने अंतिम सत्र में उपलब्धियों को सामने लाकर जनमत अपने पक्ष में बनाये रखने की चुनौती होगी.खरगे-राहुल ने कांग्रेस नेताओं को दिया सख्त निर्देश, स्थानीय मुद्दों को चुनावी एजेंडे से जोड़ें

रोजमर्रा के जीवन से जुड़ने चाहिए मुद्दे

नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर अहम बैठक की. बैठक में कांग्रेस आलाकमान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चुनावी मुद्दे जनता के रोजमर्रा के जीवन से जुड़ने चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि अब समय बहुत कम बचा है. संगठन के हर नेता और कार्यकर्ता को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना होगा. हमारा लक्ष्य केवल चुनाव लड़ना ही नहीं बल्कि जीत सुनिश्चित करना होना चाहिए. इस अहम बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और एआइसीसी प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने अब तक की तैयारियों की रिपोर्ट, संभावित उम्मीदवारों के आवेदन और सीटों के चयन से जुड़ी जानकारी भी पेश की.

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे

इसी महीने नौ जुलाई को पटना में महागठबंधन के चक्का जाम के दौरानराहुल गांधी-तेजस्वी यादव के वाहन से जबरन नीचे उतार दिये गये निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी बैठक में शामिल हुए. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वे पार्टी की मजबूती के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे. वाहन पर चढ़ने से रोके गये दूसरे नेता कन्हैया कुमार ने भी बैठक में जमीनी हालात और युवाओं के मुद्दों पर फीडबैक दिया. जानकार बताते हैं, करीब चार घंटे चली इस मैराथन बैठक में सीट शेयरिंग पर भी चर्चा हुई.

तेजस्वी ने सभी घटक दलों के जिलाध्यक्षों से ली फीडबैक

दूसरी ओर पटना में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की जिला इकाइयों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की. तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की जिला स्तरीय समन्वय समितियों से कहा कि वह देखें कि मतदाताओं से कौन से दस्तावेज लिये जा रहे हैं .पावती दी जा रही है या नहीं, उस पर जवाबदेह के हस्ताक्षर हैं या नहीं? किसी भी कीमत पर वैध मतदाता का नाम मतदाता सूची से कटना नहीं चाहिए.  आयोग के लोग जारी गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं. तेजस्वी के साथ इस बैठक में वर्चुअल मोड में सभी जिलों से समन्वय समितियों के पदाधिकारी जुड़े थे.

Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel