Bihar Politics: पटना. पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘अर्जुन’ बताया है. पप्पू यादव ने अपने अंदाज में कहा, “धृतराष्ट्र, दुर्योधन सब पैदा हो गया है. ‘अर्जुन’ एक ही है, राहुल गांधी. अर्जुन के विजन पर हम चुनाव जीतेंगे और एनडीए को समाप्त करेंगे.” पटना में पत्रकारों से बात करते पप्पू यादव ने कहा कि हम उनके विजन पर विधानसभा चुनाव जीतेंगे.
तेजस्वी यादव को लेकर साधी चुप्पी
पप्पू यादव ने महागठबंधन को एकजुट बताया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन एक है और एकमत है. उन्होंने महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि यह नेतृत्व तय करेगा. इसके लिए हम अधिकृत नहीं हैं. उन्होंने यह भी साफ किया कि वह राहुल गांधी के निर्णय को स्वीकार करेंगे. उन्होंने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई जवाब नहीं दिया.
भाजपा चोरी करके बिहार जीतना चाहती है
पप्पू यादव ने कहा कि हमारा मुद्दा गुंडा राज और मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) है और हम दोनों को खत्म करेंगे. हमलोग गुंडाराज और विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ हैं. अगर सरकार हमारी नहीं सुनी तो संसद नहीं चलने दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो फिर ‘बिहार बंद’ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा चोरी करके बिहार जीतना चाहती है, लेकिन हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे.
कांग्रेस आलाकमान से हुई मुलाकात
लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित एक बैठक में शामिल हुए थे. कांग्रेस मुख्यालय में बिहार चुनाव को लेकर हुई किसी बैठक में पप्पू यादव पहली बार शामिल हुए थे. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही पटना में विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ मार्च के दौरान कन्हैया कुमार के साथ पप्पू यादव को महागठबंधन के नेताओं वाले ट्रक पर नहीं चढ़ने दिया गया था.
Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार