Bihar Politics : पटना. बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर सियासी हलचल का केंद्र बनने जा रही है. कांग्रेस के सांसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कुछ घंटों में पटना आ रहे हैं. विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ महागठबंधन ने 9 जुलाई को चक्का जाम का एलान कर रखा है. इस आंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे, जो पटना आ रहे हैं. पिछले 5 महीने में राहुल गांधी का यह सातवां बिहार दौरा होगा. ऐसी सूचना आ रही है कि राहुल गांधी दिवंगत गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे.
पहली वार पटना की सड़क पर उतरेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी वोटर लिस्ट अपडेशन प्रक्रिया को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष की रणनीति को धार देंगे. चक्का जाम के दौरान पटना के सभी प्रमुख मार्गों और चौराहों पर यातायात ठप रहेगी. कांग्रेस पार्टी ने औपचारिक रूप से इस आंदोलन में भागीदारी की पुष्टि की है. राजद और वाम दलों ने भी चक्का जाम में शामिल होने की घोषणा की है. महागठबंधन के सभी घटक दल मतदाता सूची सत्यापन प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण और जनविरोधी बता रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि गरीब, प्रवासी और वंचित तबकों के मताधिकार पर यह सीधा हमला है. 9 जुलाई को पटना की सड़कों पर जनता अपना विरोध दर्ज कराएगी.
गोपाल खेमका के परिजनों से मिलेंगे
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पटना प्रवास के दौरान दिवंगत गोपाल खेमका के परिजनों से भी मिलेंगे. पटना के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की बीते शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गयी है. लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए तमाम राजनीतिक दलों के नेता उनके घर पर पहुंच रहे हैं. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पीड़ित परिजनों से मिलने जा सकते हैं.
Also Read: पटना में 19 दिन के अंदर करना है 44 लाख वोटरों का सत्यापन, इतने लोग रोजाना भर रहे फार्म