Bihar Vidhan Sabha Chunav: पटना के गांधी मैदान में रविवार को वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ रैली के दौरान बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और महागठबंध के संभावित नेता तेजस्वी यादव के वक्फ को लेकर दिए बयान के बाद बिहार की सियासत का पारा चढ़ गया है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और स्वास्थ्य एवं कानून मंत्री मंगल पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर जमकर हमला बोला.
मंगल पांडेय ने क्या कहा ?
बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा, “जो बातें कल कही गई वह सीधे-सीधे इस देश की संसद को चुनौती है. वह सीधे-सीधे इस देश के संविधान को चुनौती है. कल गांधी मौदान से इन्होंने (तेजस्वी यादव) कहा कि जो प्रस्ताव संसद में पास हुआ है, उसको वो कूड़ेदान में फेंक देंगे. इस लोकतंत्र में किसकी इतनी हिम्मत हो गई कि लोकसभा और राज्यसभा से पास हुए प्रस्ताव को कूड़ेदान में फेंक देगा ?”
उन्होंने आगे कहा कि यह सीधा उस मानसिकता को दर्शाता है जिसमें बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को नहीं मानने की सोच भरी हुई है. जिन लोगों ने संविधान को कुचलकर आपातकाल लगाया, ऐसी सोच वाले लोग ही इस प्राकर की भाषा बोल सकते हैं. जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को चुनौती देगा, देश की जनता उसको कभी स्वीकार और बर्दाश्त नहीं करेगी.
Also Read: बिहार चुनाव में ISIS की एंट्री! BJP का आरोप-क्या बिहार को तुर्की और ISIS बनाना चाहते हैं तेजस्वी ?
विजय सिन्हा ने क्या कहा ?
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “तेजस्वी यादव एक ऐसे राजनेता हैं, जो जमीन से उठकर नहीं आए हैं. उनके माता-पिता पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. ये सत्ता के लिए हर प्रकार का समझौता कर सकते हैं. बिहार की जनता को कलंकित करने वाले लालू यादव के परिवार के लोग हैं. ये तुष्टीकरण की राजनीति में बिहार को बंगाल और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं.”