26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lakhisarai Vidhan Sabha Chunav 2025: लखीसराय सीट पर BJP का दबदबा कायम, तीन चुनावों से लगातार डिप्टी सीएम सिन्हा का कब्जा

Lakhisarai Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा लखीसराय विधानसभा सीट से पिछले तीन बार से लगातार विधायक बनते आ रहे हैं. उन्होंने पहली बार 2010 में चुनाव जीता इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिलहाल वह नीतीश सरकार में खनन और कृषि मंत्री का पद संभाल रहे हैं.

Lakhisarai Vidhan Sabha Chunav 2025: लखीसराय विधानसभा सीट बिहार की उन चुनिंदा सीटों में से एक है जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लगातार तीन विधानसभा चुनावों (2010, 2015, 2020) में जीत दर्ज की है. इस सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता और सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा इस सीट से तीन बार विधायक चुने गए हैं और अब उनकी नजर चौथी बार जीत दर्ज करने पर है. 

2010 में जीता पहला चुनाव 

2010 के चुनाव में विजय कुमार सिन्हा ने राजद की प्रत्याशी फुलेना सिंह को करारी शिकस्त दी थी. इस चुनाव में उन्हें करीब 78,457 वोट मिले थे, जबकि फुलेना सिंह को मात्र 18,837 वोटों पर संतोष करना पड़ा. यह जीत भाजपा के लिए लखीसराय में निर्णायक बढ़त की शुरुआत थी. 

लालू-नीतीश के साथ आने के बाद भी नहीं हारे सिन्हा 

2015 में जदयू और राजद के महागठबंधन के बावजूद विजय कुमार सिन्हा ने जदयू उम्मीदवार रमणंद मंडल को कड़े मुकाबले में 6,556 वोटों से हराया। यह चुनाव तब हुआ था जब भाजपा राज्य स्तर पर विपक्ष में थी, बावजूद इसके सिन्हा की व्यक्तिगत पकड़ और जनसमर्थन ने उन्हें जीत दिलाई.

2020 में मिली खी कड़ी टक्कर 

2020 के विधानसभा चुनाव में विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के अमरेश कुमार को मात दी. इस बार उन्हें 74,212 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 63,729 वोट प्राप्त हुए. जीत का अंतर 10,483 रहा, जो यह दर्शाता है कि इलाके में भाजपा का जनाधार बरकरार है. 

चौथी बार भी लड़ेंगे चुनाव!

2025 के चुनावों को लेकर अभी से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. एक तरफ भाजपा अपने अनुभवी नेता विजय सिन्हा पर फिर से दांव लगाने की तैयारी में है, वहीं विपक्ष उम्मीदवार चयन और रणनीति में जुटा हुआ है. अगर यही रुझान बरकरार रहा तो लखीसराय की सीट एक बार फिर भाजपा के खाते में जा सकती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel