BJP-JDU on Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ गई है और इसका मुख्य कारण बना हुआ है चुनाव आयोग का मतदाता सूची पुनिरीक्षण का फैसला. एक तरफ जहां राजद और कांग्रेस समेत सभी वामदल फैसले की मुखालफत रहे हैं तो वही जदयू और भाजपा फैसले को सही ठहरा रहे हैं. गुरुवार को बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री भाजपा MLC संतोष कुमार सिंह और सड़क निर्माण विभाग के मंत्री BJP के बांकीपुर से विधायक नितिन नबीन ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. इनके साथ-साथ भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा से विधायक गोपाल मंडल ने भी अपने विचार रखें.
नितिन नबीन ने क्या कहा ?
मंत्री नितिन नवीन ने राहुल गांधी के बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सवाल उठाए जाने पर कहा, “राहुल गांधी इस देश की जनता को धोखा देना चाहते हैं. उन्हें देश की जनता पर भरोसा नहीं है। उनका भरोसा उन बाहरी मतदाताओं पर है, जो बांग्लादेश और अन्य स्थानों से आए हैं. यदि उन्हें इस देश की जनता पर विश्वास होता, तो वे मतदाताओं पर सवाल नहीं उठाते. इस देश के मतदाताओं को सत्यापित किया जा रहा है और जो बाहरी हैं, उन्हें रोका जा रहा है लेकिन पता नहीं क्यों, राहुल गांधी और उनके सहयोगी तेजस्वी यादव को भारत की जनता, बिहार की जनता और बिहार के मतदाताओं पर भरोसा नहीं है. उनका भरोसा उन प्रवासियों और घुसपैठियों पर है, जो बाहर से आए हैं.”
संतोष कुमार सिंह ने क्या कहा ?
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सवाल उठाए जाने पर मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा, “राहुल गांधी को अपना नजरिया बदलना चाहिए. भारतीय संविधान के अनुसार एक व्यक्ति एक ही स्थान पर मतदान कर सकता है. अगर किसी के नाम पर डुप्लीकेट एंट्री है या उसकी मृत्यु हो गई है तो उसका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाता है. यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. अगर वह इस पर चिंता जता रहे हैं तो यह समझना मुश्किल है कि ऐसा क्यों.”
केसी त्यागी ने क्या कहा ?
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने आरजेडी-कांग्रेस के इस आरोप पर कि दलित और मुस्लिम वोटरों के नाम काटने की प्रक्रिया चल रही है कहा, “गरीबों और मुसलमानों को जो सम्मान नीतीश कुमार के शासनकाल में मिला है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ. लोगों को भागलपुर के दंगे भी याद हैं इसलिए इन वर्गों को कोई न हटा सकता है, न भगा सकता है” जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बिहार में वोटर सत्यापन पर कहा, “बिहार सरकार एक कुशल सरकार है. यह लालू जी और राबड़ी देवी जी का युग नहीं है. यह नीतीश कुमार का युग है. इसमें एक महीने में ये सारी चीजें संभव हैं.”
जदयू प्रवक्ता ने क्या कहा ?
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी तथा उनके गठबंधन के नेता लगातार चुनाव आयोग पर बेबुनियाद हमले कर रहे हैं. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारतीय चुनाव आयोग ने जो विशेष पुनरीक्षण का कार्य शुरु किया है इससे किसी भी वैध मतदाता को डरने की जरूरत नहीं है. वह तमाम प्रावधान किए जा रहे हैं जिससे मतदाता सूची में किसी भी योग्य मतदाता को स्थान हासिल करने में कोई कठिनाई नहीं होगी.”
Also Read: चुनाव आयोग पर भड़के RJD-कांग्रेस के नेता, बोले- समाज में हाहाकार मचा हुआ है…
जदयू विधायक ने क्या कहा ?
जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के बारे में कहा, “चुनाव आयोग जो कर रहा है वह बिल्कुल ठीक है. चुनाव आयोग का लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. आम जनता को यह समझ नहीं आ रहा है. हम एक दिन में दो बूथ कमेटी की बैठक कर रहे हैं, जिसमें आम जनता जुड़ती है. हम इस बात को समझाते हैं कि चुनाव आयोग ऐसा क्यों कर रहा है.”