23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD की वापसी या BJP की धमाकेदार एंट्री? तय करेगा चेनारी

Chenari Assembly constituency: चेनारी विधानसभा, रोहतास जिले की SC आरक्षित सीट है, जहां राजनीतिक मुकाबले में राजद और एनडीए के बीच टक्कर रही है. 2020 में राजद के मुरारी प्रसाद गौतम विजयी हुए. 2025 में जातीय समीकरण, स्थानीय मुद्दे और महागठबंधन की एकजुटता चुनाव को प्रभावित करेंगे. भाजपा विकास और मोदी ब्रांड पर दांव लगा सकती है.

Chenari Assembly constituency: चेनारी विधानसभा सीट बिहार के रोहतास जिले में स्थित एक अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीट है, जिसका राजनीतिक इतिहास उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. शुरुआती दौर में इस सीट पर कांग्रेस का प्रभाव मजबूत था, खासकर 1960 और 70 के दशक में जब दलित और पिछड़े वर्गों का झुकाव कांग्रेस की ओर था. इसके बाद 1980 और 90 के दशक में वामपंथी दलों, विशेषकर सीपीआई और सीपीएम ने मजदूरों और दलितों के मुद्दों पर पकड़ मजबूत करते हुए सीट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसी दौरान जनता दल और बाद में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मंडल राजनीति और सामाजिक न्याय के मुद्दों के साथ क्षेत्र में अपनी जड़ें मजबूत कीं.

क्या है राजनीतिक इतिहास ? 

2000 के बाद चेनारी विधानसभा सीट पर राजद और जदयू के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला. 2010 में जदयू ने विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ जीत दर्ज की, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के मुरारी प्रसाद गौतम ने इस सीट पर वापसी की और भाजपा-जदयू गठबंधन के प्रत्याशी को हराया. इस जीत को महागठबंधन के मजबूत होते जनाधार और राजद की रणनीतिक वापसी के रूप में देखा गया.

 क्या है मौजूदा हालात ? 

वर्तमान राजनीतिक हालात की बात करें तो 2025 के चुनाव को लेकर चेनारी एक बार फिर हॉट सीट बन गई है. मौजूदा विधायक मुरारी प्रसाद गौतम की दलित और पिछड़े वर्गों में अच्छी पकड़ मानी जाती है, जिससे राजद की स्थिति मजबूत दिख रही है. दूसरी ओर भाजपा और जदयू का गठबंधन केंद्र सरकार की योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सहारे सीट को पुनः हासिल करने की कोशिश में है. चेनारी में जातीय समीकरण काफी अहम भूमिका निभाते हैं—अनुसूचित जातियों के साथ-साथ यादव, कुशवाहा, मुस्लिम और ब्राह्मण वोटरों की भूमिका निर्णायक होती है.

Also read: जामा खान का जनाधार या भाजपा की वापसी? चैनपुर में फिर घमासान तय

क्या हैं प्रमुख मुद्दे ? 

स्थानीय स्तर पर सड़कों की खराब स्थिति, रोजगार की कमी, खेती में गिरावट और लगातार पलायन जैसे मुद्दे मतदाताओं के लिए प्रमुख हैं. ऐसे में जो भी दल या उम्मीदवार इन स्थानीय समस्याओं को लेकर ठोस रणनीति के साथ आगे आएगा, उसे लाभ मिल सकता है. कुल मिलाकर, 2025 में चेनारी में मुख्य मुकाबला राजद बनाम भाजपा-जदयू गठबंधन के बीच होगा और अगर महागठबंधन एकजुट रहा, तो राजद की स्थिति फिलहाल मजबूत मानी जा रही है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel