27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदन मिश्रा हत्याकांड में ADG पर भड़के चिराग पासवान, बोले- आप लीपापोती कर रहे हैं 

Chirag Paswan on Chandan Mishra Murder Case: बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर चिराग पासवान ने बिहार के लॉ एंड आर्डर के ADG पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आप अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. आइये बताते हैं मंत्री चिराग पासवान ने क्या कहा ? 

Chirag Paswan on ADG Kundan Krishnan: पटना के पारस हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा की हत्या के बाद पुलिस पर कई सवाल उठाये जा रहे हैं. इस बीच बिहार लॉ एंड ऑर्डर ADG कुंदन कृषणन ने कहा कि मानसून से पहले किसनों के पास कोई काम नहीं होता है इसलिए आपराधिक घटनाएं  बढ़ जाती हैं. बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलस (LJP-R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और खाद्य प्रसंस्कृत उद्योग मंत्री (Minister of Food Processing Industries) चिराग पासवान ने प्रशासन पर सवाल दागे. 

चिराग पासवान ने क्या कहा ? 

बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “प्रधानमंत्री जब सौगात लेकर आ रहे हैं तो उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं. वे बिहार को एक विकसित राज्य बनाने की सोच के साथ कार्य कर रहे हैं. जहां तक कानून-व्यवस्था की बात है तो ये सभी जानते हैं कि ये राज्य सरकार का विषय है. ऐसे में प्रधानमंत्री को चिंता नहीं है यह कहना जायज नहीं है. जिस तरीके से हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जिस तरीके से पारस अस्पताल में घुसकर हत्या की गई इसे जायज नहीं ठहराया जा सकता है.”

ADG पर भड़के चिराग पासवान 

चिराग पासवान ने कहा कि हकीकत ये है कि एक भी घटना होती है तो प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी होगी. ADG इस प्रकार की बात कतई नहीं कह सकते हैं कि बरसात से पहले इस प्रकार की घटनाएं होती हैं. आप अन्नदाता पर इस प्रकार का आरोप लगा रहे हैं? आप आरोप नहीं लगा रहे आप लीपापोती कर रहे है और अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. राज्य सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि बिहार की जनता में सुरक्षा का भाव आए.”

Also read: फिर चली गोली! दो गुटों की झड़प में महिला को लगी गोली, 14 दिन में 10 हत्याएं

14 दिनों में 10 हत्याएं

पटना में पिछले 15 दिनों में आपराधिक घटनाओं की जैसे बाढ़ आ गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 14 दिनों में लगभग 10 हत्याएं हुई हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बढ़े अपराध सरकार और प्रशासन दोनों के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं. बता दें कि पटना के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को अपराधियों ने घुसकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel