24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट पर पिछले 30 साल से राजद का कब्जा, ललित यादव को सातवीं बार जीत का मौका

Darbhanga Rural Vidhan Sabha: पिछले बार के चुनाव में आरजेडी के सामने जीत की लगातार चौथी वार जीतने की चुनौती थी. पार्टी ने तत्कालीन विधायक ललित कुमार को ही मैदान में उतारा था ललित ने आरजेडी की दांव खाली नहीं जाने दी और उन्होंने इस सीट पर आरजेडी को लगातार चौथी जीत दिला दी.

Darbhanga Rural Vidhan Sabha: दरभंगा. दरंगभा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र दरभंगा जिले के अंतर्गत आता है. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल अब तक जिन किलों को बचाने में कामयाब रही है, उनमें एक दरभंगा ग्रामीण भी शामिल है. यहां पिछले चार विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत हो रही है. दरभंगा ग्रामीण सीट पहले मनीगाछी विधानसभा में थी, 2010 में परिसीमन के बाद दरभंगा ग्रामीण में समाहित कर दिया गया. यह सामान्य वर्ग की विधानसभा सीट है. राजद को इस सीट पर हराना विपक्ष के लिए एक चुनौती है. इस बार भी राजद ललित यादव पर दांव लगा सकती है.

मंडलयुग में रहा है RJD का दबदबा

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जादू कमजोर पड़ा तो बिहार की सत्ता पर नीतीश कुमार काबिज होने लगे. धीरे-धीरे लालू की आरजेडी का अवसान होने लगा और नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) का दबदबा बढ़ता गया. लेकिन, दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी कभी कमजोर नहीं पड़ी. 2005 के चुनाव में उसके प्रत्याशी पितांबर पासवान ने, जबकि अगले दो चुनावों 2010 और 2015 में ललित कुमार यादव ने दरभंगा ग्रामीण सीट पर कब्जा जमाए रखा.

राजद को केवल एक बार मिली है हार

1995 में भी मोहन राम आरजेडी के टिकट पर ही इस सीट से जीते थे, लेकिन साल 2000 के चुनाव में रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी सुनीति रंजन ने बाजीर मार ली. इस तरह 1995 से 2015 के पांच विधानसभा चुनाव में आरजेडी को यहां से सिर्फ एक बार मात मिल और उसने चार बार यह सीट जीती है. पिछले तीन विधानसभा चुनावों से आरजेडी ही जीतती आ रही है. इस बार पार्टी के सामने अपनी जीत बरकरार रखने की चुनौती होगी.

2015 का विधानसभा चुनाव

2015 के चुनाव में आरजेडी के सामने जीत की हैट्रिक लगाने की चुनौती थी. पार्टी ने तत्कालीन विधायक ललित कुमार को ही दोबारा टिकट दे दिया. ललित ने आरजेडी की दांव खाली नहीं जाने दी और उन्होंने इस सीट पर आरजेडी को लगातार तीसरी जीत दिला दी. ललित कुमार यादव ने 2015 के विधानसभा चुनाव में 70,557 वोट पाकर 34,491 मतों के बड़े अंतर से जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नौशाद अहमद को पटखनी दी, जिनके खाते में 36,066 वोट आए थे. यहां से पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे थे.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel