Election Express: भागलपुर, प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस पटना से रवाना होकर शुक्रवार की देर शाम भागलपुर पहुंचा. यह शनिवार को पूर्वी बिहार, सीमांचल व कोसी इलाके के 62 विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होगी. इलेक्शन एक्सप्रेस को सैंडिस कंपाउंड मुख्य गेट के पास से शनिवार सुबह 9.30 बजे पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार व जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी झंडी दिखायेंगे. इसके बाद इलेक्शन एक्सप्रेस बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेगा.
बिहपुर जाने के रास्ते में तेलघी काली मंदिर, विक्रमपुर दुर्गा मंदिर, सोनवर्षा भगवती स्थान, बिहपुर रेलवे स्टेशन गोलंबर व ध्रुवगंज चौक पर चौराहे पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके बाद दोपहर 3.00 से शाम 5.00 बजे तक भ्रमरपुर दुर्गा स्थान में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें मतदाताओं के साथ वोटिंग को लेकर जागरूकता व मुद्दों पर बात होगी. चौपाल में प्रबुद्धजनों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्ग के लोग भाग लेंगे.
बीते विभिन्न चुनावों में देखा गया है कि औसतन 50 से 60 प्रतिश त तक ही वोटिंग हो पाता है. काफी संख्या में वोटर मतदान केंद्र पहुंचते ही नहीं है, जबकि मत का उपयोग सभी मतदाताओं का अधिकार है. मतदान क्यों जरूरी है और मतदाताओं के क्या -क्या मुद्दे हैं, इन्हीं मसलों पर मतदाताओं से बात करने के लिए इलेक्शन एक्सप्रेस विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा. इलेक्शन एक्सप्रेस भागलपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में परिभ्रमण के बाद 02 अगस्त को अमरपुर विधानसभा होते हुए बांका जिले में प्रवेश करेगा.
Also Read: Election Express Video: प्रभात खबर का चुनाव महाअभियान गांधी मैदान से शुरू, अनूठी पहल को सबने सराहा