Election Express: बिहार में प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस मंगलवार को सीवान के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. इस दौरान क्षेत्र के प्रमुख कस्बों के चौक पर लोगों से टीम ने सीधे बातचीत की. टारी बाजार, रघुनाथपुर बाजार, गोपालपुर बाजार, बड़रम बाजार में चौराहे पर जनता के बीच चर्चा की गयी. हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में चौपाल का भी आयोजन हुआ. जनता ने अपने-अपने सवाल किए.
चौराहे पर चर्चा में जनता इन मुद्दों पर दिखी नाराज
चौराहे पर चर्चा के दौरान लोगों ने बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं होना, नल का जल, डिग्री कॉलेज खोलने, सरकारी कार्यालयों में घूसखोरी, नाला निर्माण नहीं होने से जलजमाव आदि मुद्दे उठाये. मनरेगा मजदूरों का समय से भुगतान नहीं होने के मुद्दे को उठाकर नाराजगी भी जतायी. प्रखंड से लेकर अंचल कार्यालय तक भ्रष्टाचार फैले होने की बात कही. काफी लोगों की शिकायत थी कि इस क्षेत्र के विधायक अब इलाके में नजर नहीं आते हैं. वहीं कई लोगों ने बदहाल स्वास्थ्य इंतजाम से लेकर सिंचाई इंतजाम तक के ध्वस्त होने पर नाराजगी जतायी.
चौपाल में जनता ने किए सवाल, पार्टी की तरफ से मिले जवाब
इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम जनता की राय व उनकी समस्याओं को सुनने के बाद शाम को हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची, जहां चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान मंच पर मौजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लोगों ने सीधे सवाल किये. चौपाल में लोगों के सवाल के जवाब में राजद का प्रतिनिधित्व कर रहे दिनेश यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल में रोजगार देने की शुरुआत की गयी. कानून व्यवस्था की बात करने वाली सरकार में अपराध तेजी से बढ़े हैं. पहले चोरी होती थी, अब लूट हो रहा है.
पेपर लीक का मामला भी उठा
कार्यक्रम में आये इश्तियाक ने सरकार के विकास के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से लेकर बेरोजगारी तक से लोग जूझ रहे हैं. मुकेश कुमार ने पेपर लीक का मामला उठाया. इसके अलावा कई लोगों ने जलजमाव, मनरेगा मजदूरों का समय से भुगतान नहीं होने, नहरों में पानी नहीं आने समेत जनसमस्याओं को गिनाया. जवाब में जदयू के विक्रम कुंवर ने सरकार की उपलब्धियां गिनायीं.
पेपर लीक के आरोप का सत्ता पक्ष ने ऐसे किया बचाव
जदयू के विक्रम कुंवर ने कहा कि पिछले सरकारों में नौकरी-रोजगार मिलता ही नहीं था, तो पेपर लीक का सवाल ही कहां था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया है. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के मिथिलेश यादव ने कहा कि बीस साल पूर्व की सरकार में अपराध का बोलबाला रहा. उस सरकार के लोग अगर अपराध की बात कर रहे हैं, तो हंसी आ रही है. रोजगार से लेकर समाज के सर्वांगीण विकास तक के लिए सरकार ने काम किया है.
रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच मुद्दे
- रघुनाथपुर में जलजमाव से लोग परेशान हैं. सड़कें डूबी रहती हैं, पैदल चलना मुश्किल हो गया है. बरसात में हालत और बदतर हो जाती है.
- धान की फसल के पटवन के लिए किसानों को पानी नहीं मिल रहा है. अधिकतर सरकारी ट्यूबवेल खराब और नहर सूखी पड़ी है, जिससे खेती पर असर पड़ रहा है.
- प्रखंड और अंचल कार्यालयों में बिना घूस के कोई काम नहीं होता. गरीबों को बार-बार चक्कर काटना पड़ता है, अधिकारी सुनवाई नहीं करते.
- सरकार ने रघुनाथपुर को रेलवे से जोड़ने का वादा किया था. सर्वे तो हुआ, लेकिन काम आज तक शुरू नहीं हुआ, लोग ठगा महसूस कर रहे हैं.
- गांवों में नल जल तो लगा है, लेकिन पीने लायक पानी नहीं आ रहा. अधिकतर नल खराब हैं, लोग अब भी हैंडपंप से पानी भरने को मजबूर हैं.