Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस महाअभियान आम मतदाताओं को चेतनशील करने के अलावा लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने में सहायक होगा. शुक्रवार को ऐतिहासिक गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के समीप से इस महाअभियान की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम के अतिथि वक्ताओं ने यह राय रखी.
उनका कहना था कि प्रभात खबर ने यह प्रयोग कर मिसाल कायम किया है. इससे मतदान के प्रति सामाजिक जागृति भी आयेगी. शुक्रवार सुबह मौसम की प्रतिकूलता के बीच प्रभात खबर के ‘इलेक्शन एक्सप्रेस पहुंचेगा आपके द्वार’ महाअभियान को कार्यक्रम के अतिथि यों ने झंडी दिखाकर रवाना किया.
कार्यक्रम के अतिथियों में पटना के प्रमंडलीयआयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय शामिल रहे. इस अवसर पर दर्जनों संगठनों के प्रतिनिधि,बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता इस मौके का गवाह बने. प्रमंडलीय आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मतदान के लिए जागरूक करने का जो बीड़ा प्रभात खबर ने उठाया है, यह उसकी सामाजिक प्रति बद्धता बताती है.
प्रभात खबर मीडिया समूह के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि चुनाव एक्सप्रेस राज्य के 30 हजार किमी का फासला तय करते हुए सैकड़ों चौराहे पर चर्चा और चौपाल का आयोजन करेगा. संस्थान के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने कहा कि किसी भी मीडिया हाउस की ओर से यह ऐतिहासि क पहल है.
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस अभियान से लोकतंत्र की जड़ें होंगी मजबूत : चंद्रशेखर सिंह
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस महाअभियान के शुभारंभ के मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त डॉ चंद्रशेखरसिंह ने कार्यक्रम के पहले आयी भारी बारिश का हवाला देते हुए कहा कि जब आंधी-पानी इस अभियान को नहीं रोक पाया, तो
अब इसकी सफलता को भी कोई नहीं रोक सकेगा. कहा कि देश की व्यवस्था को बेहतर बनाने में हम सभी लोगों को योगदान देना है. मतदाता जागरूकता के लिए सबसे पहले जरूरी है कि प्रत्येक मतदाता का वोटर लिस्ट में नाम हो. अभी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए अभियान भी चल रहा है.
उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव हो, तो अपने मत का जरूर उपयोग करें. वहीं, यह बताना हमारी जिम्मेदारी है कि मतदान नैतिक होना चाहिए, बिना किसी लोभ और दबाव के. इसके लिए लोगों को जागरूक करना है. डॉ चंद्रशेखर सिंह ने प्रभात खबर की पूरी टीम का आभार जताया और कहा कि जहां भी जरूरत होगी, हम सपोर्ट के लिए मौजूद रहेंगे. प्रशासन की टीम इस तरह के अभियान में मदद करेगी, ताकि लोग अधिक से अधिक अपने वोट का प्रयोग कर सकें.
मतदान के लिए लोग होंगे जागरूक : डीएम
पटना. प्रभात खबर ने बहुत ही प्रतिकूल परिस्थितियों में इलेक्शन एक्सप्रेस महाभियान की शुरुआत की है. वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. अच्छी बात तो यह है कि इसमें अधि क-से-अधिक लोगों ने अपना नाम भी जोड़वा लिया है. यह कहना है डीएम डॉ त्यागराजन एसएम का. गांधी मैदान में प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस के रवाना के मौके पर डीएम त्यागराजन ने कहा कि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक निष्पादन की तिथि तय की गयी है. वहीं, नये वोटर व किसी कारणवश जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा , उनका भी नाम अगले महीने अभियान चलाकर जोड़ा जायेगा.
डीएम ने प्रभात खबर की पूरी टीम को धन्यवाद कहा. उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभात खबर की टीम सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल लगा कर बड़ी संख्या में लोगों को जागरूक करेगी. साथ ही उन्होंने बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का भी जिक्र किया और सहयोग की अपील की. आगे कहा कि प्रति कूल परिस्थिति (तेज बारिश ) में भी प्रभात खबर ने महाअभियान शुरू क या, जिसमें हमलोग पूरा सपोर्ट करेंगे. तीन महीने पहले ही जागरूकता अभियान की शुरूआत कर रहे हैं, जो बहुत अच्छी बात है. इससे काफी लोग जागरूक होंगे. मजबूत लोकतंत्र की नींव की ओर यह पहला कदम है
जागरूकता हमारा है उद्देश्य: आशुतोष
प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि इलेक्शन एक्सप्रेस महाअभियान प्रभात खबर या किसी भी मीडिया हाउस का बहुत ही महत्वाकांक्षी एक महाभियान है, जिसके तहत हमलोग तीन इलेक्शन एक्सप्रेस बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में भेज रहे हैं.
इस दौरान चौपाल होंगे, जिसमें वोटरों को जागरूक किया जायेगा. इसमें प्रभात खबर के 500 से 1000 कर्मी व बहुत से अन्य लोग जुड़ेंगे. इस महाअभियान का उद्देश्य मतदाताओं में जागरूकता अभियान चलाना है, ताकि अधिक-से-अधिक लोग मतदान के लिए निकलें.
30 हजार किमी दूरी तय होगी: दत्ता
प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आर के दत्ता ने कहा कि हमारा यह महाअभियान बिहार इलेक्शन एक्सप्रेस शुरू हो रहा है. जिस मकसद से चले हैं, हम पूरी तरह से सफल होंगे. बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल करेंगे. करीब 30 हजार किमी हमारी इलेक्शन एक्सप्रेस चलेंगी.
तीन से चार महीने तक का यह कार्यक्रम हैं. हमारा मूल मकसद यह है कि लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता फैले और वोट प्रतिशत बढ़े. यह कोई एग्जिट पोल नहीं है कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा. हम लोगों की आकांक्षाओं पर चर्चा करेंगे
देश में सबसे बड़ा अभिया: विजय बहादुर
वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने कार्यक्रम में आये सभी अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इलेक्शन को लेकर प्रभात खबर का देश में यह सबसे बड़ा अभियान हैं. 243 विधानसभा क्षेत्रों में हमारी गाड़ियां चलेंगी. तीन गाड़ियां रवाना की जा रही हैं. 243 सभाएं और एक हजार से अधिक चौपाल आयोजित होंगे.
इस महाअभि यान में प्रिंट के साथ-साथ डिजिटल के टीम लगी रहेंगी. यह पूरी प्रभात खबर टीम का समूह महाअभियान है. उन्होंने कहा कि हमारी उम्मीद है कि इस
महाअभियान से लोकतंत्र और मजबूत होगा.
18-19 वर्ष के युवा वोटर लिस्ट में जुड़वाएं नाम: राय
उद्घाटन कार्यक्रम में आये जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने कहा कि 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं को अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर जुड़वाना चाहिए. युवाओं का वोट काफी महत्वपूर्ण होता है. प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस महाअभियान जन सरोकार की पत्रकारिता के तहत उठाया गया बड़ा कदम है.
इस तरह के चौपाल से स्थानीय लोग अपनी समस्याओं को सामने रखेंगे और उनकी बात सभी के सामने आयेगी. वहीं, इस अभियान के माध्यम से वोटर जागरूकता का भी काम कि या जायेगा. इससे लोग अपने वोट के प्रति जागरूक होंगे. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान हुई बारिश पर उन्होंने कहा कि प्रकृति भी इस महाअभियान को अपना आशीर्वाद दे रही है. गर्मी कम होगी, तो काम करने में और आसानी होगी.
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस को शनिवार को मुजफ्फरपुर के कंपनीबाग स्थित खुदीराम बोस स्मारक स्थल से उत्तर बिहार के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया जायेगा. सुबह आठ बजे इस गाड़ी को डीएम सुब्रत कुमार सेन,डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम और नगर आयुक्त विक्रम वीरकर रवाना करेंगे.
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को पूर्वी बिहार, सीमांचल व कोसी इलाके के 62 विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना हो जायेगी. इलेक्शन एक्सप्रे स को सैंडिस कंपाउंड मुख्य गेट के पास से शनिवार सुबह 9:30 बजे पुलि स महानिरीक्षक विवेक कुमार और डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी हरी झंडी दिखायेंगे.
प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक स्वयंसेवी संगठन शामिल हुए. इनमें पटना नगर निगम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी महासंघ, डिप्लोमा फार्मासि स्टआर्गे नाइजेशन छात्र संघ, इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, पारामेडिकल एसोसि एशन ऑफ बिहार, ऑटोमेंस यूनियन, पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ, इ-रिक्शा चालक संघ, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स , बिहार इंडस्ट्री एसोसि एशन, पाटलिपुत्र सर्राफा संघ, महाराष्ट्र मंडल, रोटरी पटना, ऑल इंडिया अभिभावक संघ, प्राइवेट स्कूल एसोसि एशन, चेतना समिति , गांधी मैदान मॉर्नग वार्कस संघ, ऑल इंडिया बिहार ट्रांसपोर्ट वकर्स एसोसि एशन आदि शामिल थे.
Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात