24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Garkha Assembly constituency: राजद के गढ़ में एनडीए की सेंधमारी, क्या गरखा में बदलेंगे समीकरण?

Garkha Assembly constituency: गरखा विधानसभा सीट बिहार के सारण जिले में स्थित एक अनुसूचित जाति (SC) आरक्षित क्षेत्र है. यहां राजद और जदयू के बीच मुकाबला होता रहा है. 2020 में राजद की जयंती देवी ने जीत दर्ज की थी. 2025 में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला संभावित है.

Garkha Assembly constituency: गरखा विधानसभा क्षेत्र, जो बिहार के सारण जिले में स्थित एक अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीट है, सामाजिक न्याय और दलित चेतना की राजनीति का अहम केंद्र रहा है. इस सीट का राजनीतिक इतिहास राजद, जदयू और भाजपा जैसे प्रमुख दलों के बीच बदलते समीकरणों से भरा रहा है. 1990 और 2000 के दशक में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राजद को यहां मजबूत समर्थन मिला, जबकि 2010 में जदयू ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. भाजपा ने गठबंधन के तहत यहां से जोर आजमाया, लेकिन स्वतंत्र रूप से उसे विशेष सफलता नहीं मिली.

क्या है मौजूदा हालात ? 

 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद की जयंती देवी ने जीत हासिल की, जिससे यह सीट एक बार फिर महागठबंधन के खाते में गई. वर्तमान में गरखा में महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधी टक्कर है. जातीय समीकरण, स्थानीय विकास, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दे चुनावी माहौल को प्रभावित कर रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को बढ़त मिलने से 2025 के विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर की संभावना जताई जा रही है. कुल मिलाकर, गरखा सीट एक राजनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र है, जहां दलित और पिछड़े वर्ग का रुझान निर्णायक भूमिका निभाता है.

Also Read: BJP और RJD में रही है कड़ी टक्कर, जानें क्या हैं मौजूदा हालात 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel