24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर कसा तंज, बोले- बच्चों की चिंता क्या होती है, ये कोई लालू जी से सीखे

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने गोपालगंज के बैकुंठपुर और मांझा प्रखंड में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया.

Bihar Politics: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर और मांझा प्रखंड में पहुंचे थे, जहां पर प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पिछले तीन साल से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं, लेकिन कई बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है. इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा.

प्रशांत किशोर ने दो हजार रुपये मासिक पेंशन देने का किया ऐलान

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है. उन्होंने कहा कि लालू जी के बेटे ने 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग, जिनके बच्चे मैट्रिक, बीए, एमए कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. प्रशांत किशोर ने गोपालगंज की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि जनसुराज दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन देगा. इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा.

नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें

बिहार के सरकारी विद्यालयों में जब तक सुधार नहीं हो जायेगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके. अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें.

प्रशांत किशोर ने भाजपा के आरोपों पर किया पलटवार

पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा जन सुराज और प्रशांत किशोर पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि इनके आकाओं और नेताओं को हमने ही सोशल मीडिया सिखाया है, इन्हें सोशल मीडिया का कोई ज्ञान नहीं है. ये जो आरोप लगा रहे हैं वो इनकी अपनी मूर्खता को दर्शाता है, क्योंकि जिस फेसबुक ग्रुप की बात ये कर रहे हैं उसे भाजपा के दो लोग 2016 से चला रहे हैं और ग्रुप में कोई भी पोस्ट कर सकता है.

बिहार और दिल्ली में इनकी सरकार है, इसलिए जांच करानी है तो करवा लीजिए. उन्होंने दिलीप जायसवाल को चुनौती दी कि अगर उनके आरोप सही साबित हुए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. लेकिन अगर दिलीप जायसवाल के आरोप गलत साबित हुए तो उन्हें बिहार के युवाओं से माफी मांगनी पड़ेगी.

Also Read: गोपालगंज पुलिस ने जिसे पकड़ा, उसे बेरहमी से पीटा, यूपी के मजदूर की मौत, कई महिलाएं और बच्चे जख्मी

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel