Prabhat Khabar Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस भागलपुर जिले में पहुंच गया है. इलेक्शन एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत भागलपुर जिले में किया गया. इस दौरान यहां पर बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इलेक्शन एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर बिहपुर विधानसभा के चौक चौराहों पर चर्चा के लिए रवाना किया.

बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने इस इलेक्शन एक्सप्रेस की तारीफ की. इस दौरान राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के साथ बिहार ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायक गोपाल मंडल, कहलगांव विधानसभा के विधायक पवन यादव, भागलपुर प्रभात खबर के स्थानीय संपादक अनुराग कश्यप, भागलपुर प्रभात खबर के यूनिट हेड निर्भय सिन्हा समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

भागलपुर प्रभात खबर दफ्तर से यह इलेक्शन एक्सप्रेस आम लोगों से बात करने के लिए निकल गया है. बिहपुर विधानसभा के चौराहों पर आम लोगों से चर्चा कर रहा है. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस भागलपुर जिले के सभी विधानसभा में चौपाल और चर्चाओं का आयोजन करेगा. 26 जुलाई 2025 दिन शनिवार को प्रभात खबर का यह इलेक्शन एक्सप्रेस भागलपुर के बिहपुर विधानसभा में पहुंचा हुआ है. यहां पर सीधी जनता बात हो रही है.