24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Harlakhi Assembly constituency: हरलाखी में राजनीति बनाम बदलाव, जहां जातीय समीकरणों के बीच जन सुराज ने फूंका विकास का बिगुल

Harlakhi Assembly constituency: हरलाखी विधानसभा क्षेत्र मधुबनी का एक रणनीतिक और जातीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र है, जहां कांग्रेस, राजद और जदयू का प्रभाव रहा है. अब जन सुराज के प्रशांत किशोर ने शिक्षा, पेंशन और रोजगार के वादों के साथ पारंपरिक राजनीति को चुनौती दी है. यह क्षेत्र जातीय समीकरण बनाम विकास की नई राजनीतिक लड़ाई का केंद्र बनता जा रहा है.

Harlakhi Assembly constituency: हरलाखी विधानसभा क्षेत्र, बिहार के मधुबनी जिले में नेपाल सीमा से सटा एक रणनीतिक और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जिसका राजनीतिक इतिहास जातीय समीकरणों और सामाजिक न्याय की राजनीति से गहराई से जुड़ा रहा है. 1950 और 60 के दशक में यहां कांग्रेस का वर्चस्व था, लेकिन मंडल आयोग की सिफारिशों के बाद 1990 के दशक में सामाजिक न्याय की लहर के साथ राजद और अन्य समाजवादी दलों की पकड़ मजबूत होती चली गई. यादव, मुस्लिम और पिछड़ी जातियों का गठजोड़ इस क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभाने लगा.

क्या है जातीय समीकरण ? 

2000 के बाद जदयू और राजद के बीच सीधा मुकाबला कायम हो गया. 2015 में जदयू के सुधांशु शेखर ने महागठबंधन के तहत जीत दर्ज की और 2020 में एनडीए के साथ रहते हुए वे फिर से विधायक बने. यह स्पष्ट संकेत है कि हरलाखी अब जदयू का गढ़ बन चुका है, हालांकि त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बरकरार है, जिसमें छोटे दल और निर्दलीय उम्मीदवार भी असर डालते हैं. यहां के प्रमुख जातीय समीकरणों में यादव, मुस्लिम, ब्राह्मण और दलित समुदाय की अहम भूमिका है.

जन सुराज ने फूंका बिगुल 

इन राजनीतिक समीकरणों के बीच अब जन सुराज और इसके संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने नई चुनौती पेश की है. मधुबनी में आयोजित “बिहार बदलाव सभा” में पीके ने दो बड़े वादे कर लोगों का ध्यान खींचा—60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ₹2000 प्रतिमाह पेंशन और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा (जब तक सरकारी स्कूलों की हालत न सुधरे). पीके ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “अब वोट नेताओं के नाम पर नहीं, बच्चों के भविष्य के लिए दें.”

RJD पर साधा निशाना 

सभा में उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा, “लालू जी का बेटा 9वीं पास नहीं, फिर भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार का पढ़ा-लिखा युवा नौकरी के लिए पलायन कर रहा है.” उन्होंने यह भी कहा कि हर साल छठ के बाद लाखों युवक मजदूरी के लिए बाहर जाते हैं, लेकिन उनकी सरकार बनने पर युवाओं को स्थानीय रोजगार मिलेगा.

Also Read: BJP का आज तक नहीं खुला खता, रघुवंश प्रसाद सिंह का रहा दबदबा 

बदलाव बनाम राजनीति 

हरलाखी का राजनीतिक इतिहास जहां जातीय समीकरणों के इर्द-गिर्द घूमता रहा है, वहीं अब जन सुराज इस ढांचे को तोड़कर विकास, शिक्षा और रोजगार को केंद्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि हरलाखी की जनता परंपरागत जातीय राजनीति के रास्ते पर चलती है या पीके के “जनता के राज” की ओर रुख करती है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel