27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैसे जगनारायण त्रिवेदी के अभेद्य किले में BJP ने लगाई सेंध, संजय तिवारी बक्सर को दोबारा बनाए कांग्रेस का गढ़ 

Buxar Assembly constituency: बक्सर विधानसभा का राजनीतिक इतिहास उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. कभी कांग्रेस का गढ़ रही यह सीट अब भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबले का केंद्र बन चुकी है. 2024 में महागठबंधन की लोकसभा जीत से कांग्रेस उत्साहित है, जबकि भाजपा नई रणनीति पर काम कर रही है. 2025 में जातीय समीकरण और गठबंधन की नीति निर्णायक होगी.

Buxar Assembly constituency: बक्सर विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं रहा. कभी यह सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता जगनारायण त्रिवेदी की गढ़ मानी जाती थी. 1962 से 1980 तक उन्होंने लगातार पांच बार जीत दर्ज कर इस सीट को कांग्रेस का अभेद्य किला बना दिया. उनके बाद 1985 में श्रीकांत पाठक ने पार्टी की विरासत को आगे बढ़ाया, लेकिन जल्द ही यहां राजनीतिक समीकरण बदलने लगे.

क्षेत्र में पनपने लगा वामपंथ 

वामपंथी राजनीति ने बक्सर में दस्तक दी और 1990 और 1995 में सीपीआई की मंजू प्रकाश ने कांग्रेस को किनारे लगा दिया लेकिन असली राजनीतिक मोड़ 2000 में आया, जब भाजपा ने ब्राह्मण बहुल इस सीट को अपनी रणनीति का केंद्र बनाया. सुखदा पांडेय को मैदान में उतारकर भाजपा ने लगातार तीन चुनाव (2000, 2005, 2010) जीते और कांग्रेस को पूरी तरह पीछे धकेल दिया.

संजय कुमार तिवारी ‘उर्फ’ मुन्ना तिवारी ने करायी वापसी 

भाजपा की यह सफलता ब्राह्मण वोट बैंक को साधने और स्थानीय संगठन के मजबूत ताने-बाने का परिणाम थी. मगर राजनीति में कोई गढ़ हमेशा नहीं टिकता. 2015 में कांग्रेस ने जोरदार वापसी की. संजय कुमार उर्फ मुन्ना तिवारी ने भाजपा को शिकस्त दी और 2020 में भी अपनी जीत दोहराई. हालांकि इस बार मुकाबला काफी कड़ा रहा और जीत का अंतर महज 3,892 वोटों का था.

क्या हैं मौजूदा हालात ? 

2024 के लोकसभा चुनाव ने इस विधानसभा क्षेत्र की राजनीति को फिर गर्मा दिया है. राजद के सुधाकर सिंह की जीत ने महागठबंधन को नया जोश दिया है. अब 2025 के विधानसभा चुनावों में बक्सर एक बार फिर से सियासी रणभूमि बनने जा रहा है. भाजपा जहां नई रणनीति के तहत ब्राह्मण-यादव समीकरण साधने की कोशिश में है, वहीं कांग्रेस अपने मौजूदा विधायक के प्रदर्शन और संगठन की ताकत के बल पर तीसरी बार जीत दर्ज करने की तैयारी में है. भविष्य में भी कांग्रेस बक्सर में मजबूत नजर आती है, क्योंकि यहां बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पांडेय ने अपनी मजबूत जमीनी पकड़ बनाई है. वे युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं और रोजगार और नौकरी के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाते हैं. संगठन में वे एक प्रभावशाली स्थानीय और प्रदेश की राजनीति में लोकप्रिय चेहरा माने जाते हैं.

Also read: RJD की दोहरी जीत के बाद ब्रह्मपुर में 2025 का मुकाबला रोचक

क्या है जातीय समीकरण ? 

बक्सर में जातीय समीकरण, उम्मीदवार की छवि और गठबंधन की रणनीति तय करेगी कि इस बार बाज़ी किसके हाथ लगेगी. एक तरफ है भाजपा का संगठन और लंबा अनुभव, दूसरी ओर कांग्रेस की हालिया सफलता और महागठबंधन की लोकसभा में बढ़त. चुनावी घमासान अब अपने चरम की ओर बढ़ रहा है

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel