23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: सीट शेयरिंग को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA एलायंस की पहली बैठक आज

Bihar Legislative Assembly Election: सीट शेयरिंग को लेकर INDIA एलायंस की पहली औपचारिक बैठक आज मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली है. बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. 

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में INDIA एलायंस की पहली बैठक आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली है. बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव और बिहार प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु सहित महागठबंधन के सभी घटक दाल के नेता शामिल होंगे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर पहली औपचारिक बैठक है.

मानसून सत्र में सरकार को घेरने पर होगी चर्चा 

बैठक में सभी घटक दल के नेता मौजूद रहेंगे. बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्षी नेताओं से सदन में सरकार को घेरने के लिए ज्वलंत मुद्दों को उठाने को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ-साथ चुनाव आयोग के बिहार में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर भी चर्चा हो सकती है. दिल्ली में ये बैठक चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के अनियमितताओं के ऊपर चर्चा होगी और सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है.

Bihar 23
Bihar election: सीट शेयरिंग को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर india एलायंस की पहली बैठक आज 3

पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष हमलावर 

चुनाव आयोग के मतदाता सूचि के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर बिहार में विपक्ष सरकार पर लगातार गंभीर आरोप लगा रहा है. उनका कहना है कि सरकार चुनाव आयोग के बहाने मतदाता सूचि का पुनरीक्षण कराकर संविधान को खत्म करने पर उतारू है. बिहार चुनाव की हार को देखते हुए NDA ये हथकंडे अपना रही है. SIR के माध्यम से मतदाताओं से उनके अधिकार के साथ-साथ  उनका हक भी चीन जा रहा है.

Also read: 94.68% मतदाता शामिल, अब सिर्फ 7 दिन बाकी, नाम जुड़वाने को मिलेगा 1 महीना

ये होगी अहम बैठक 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के आवास पर इससे पहले 15 अप्रैल 2025 को बैठक हुई थी जिसके बाद कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई गई थी. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक बहुत अहम मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीट के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel