24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jagdishpur, Bihar Assembly constituency: सीट ने दिया बिहार की पहली महिला मंत्री, अब NDA और महागठबंधन आमने-सामने

Jagdishpur, Bihar Assembly constituency: जगदीशपुर विधानसभा सीट बिहार के भोजपुर जिले में स्थित है. यहां कांग्रेस, जेडीयू और अब राजद का प्रभाव रहा है. वर्तमान विधायक राम विष्णु सिंह (राजद) हैं. जातीय समीकरण और गठबंधन इस क्षेत्र की राजनीति में अहम भूमिका निभाते हैं. 2025 में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है.

Jagdishpur, Bihar Assembly constituency: जगदीशपुर विधानसभा सीट, बिहार के भोजपुर जिले में स्थित है और इसका राजनीतिक इतिहास काफी समृद्ध और परिवर्तनशील रहा है. 1952 में स्थापित इस सीट पर शुरुआती दौर में कांग्रेस का वर्चस्व था, जहां सुमित्रा देवी जैसी महिला नेताओं ने नेतृत्व किया और बिहार की पहली महिला मंत्री बनीं. 1980 के बाद यह सीट समाजवादी पार्टी, जनता दल और अन्य छोटे दलों के बीच झूलती रही. 

राजनीतिक इतिहास ? 

2000 और 2005 में जेडीयू के भगवंत सिंह कुशवाहा ने जीत दर्ज की, लेकिन 2015 और 2020 में यह सीट राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के खाते में गई, जहां राम विष्णु सिंह ने लगातार जीत हासिल कर RJD को मजबूती दी. जातीय समीकरणों में यादव, कुशवाहा, मुस्लिम और EBC समुदाय का प्रभाव रहा है. 

Also read: BJP और RJD में रही है कड़ी टक्कर, जानें क्या हैं मौजूदा हालात 

क्या है मौजूदा हालात ? 

वर्तमान में महागठबंधन (राजद, कांग्रेस, वाम दल) और एनडीए (भाजपा, जेडीयू) के बीच सीधी टक्कर है. 2025 के चुनाव को देखते हुए सभी दल जातीय समीकरण, जनाधार और विकास के मुद्दों को साधने की कोशिश में लगे हैं. तेजस्वी यादव EBC वोटरों को अपने पक्ष में लाने के प्रयास कर रहे हैं, वहीं एनडीए “3C” यानी अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के मुद्दों पर सरकार की छवि सुधारने की रणनीति पर काम कर रहा है. जगदीशपुर सीट पर मुकाबला कड़ा है और आने वाले चुनाव में यह क्षेत्र एक बार फिर राजनीतिक परिवर्तन का साक्षी बन सकता है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel