23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: कांग्रेस के रोजगार मेले पर कन्हैया ने दिया बड़ा बयान, बोले- विपक्षी दल यह कर सकता है, तो…

Bihar News: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा रोजगार के मुद्दे पर बात करती है और बिहार में भी पार्टी बेरोजगारों को नौकरी देने के मकसद से रोजगार मेला आयोजित कर रही है. कन्हैया कुमार ने कहा कि इस मेले में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी दिलाना हमारी प्राथमिकता है.

Bihar Politics: शनिवार को पटना के ज्ञान भवन में कांग्रेस पार्टी की ओर से भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस ‘रोजगार मेला’ में कई कंपनियां शामिल होंगी और इंटरव्यू के आधार पर युवाओं को नौकरी दिलाई जाएगी. कांग्रेस पार्टी इससे पहले राजधानी दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर रोजगार मेला आयोजित कर चुकी है.

रोजगार मेले पर सियासत तेज 

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले से बिहार की सियासत तेज होने की संभावना बढ़ गई है. शनिवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी रोजगार के मुद्दे पर गंभीर हैं और बिहार में उनकी ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के दौरान यह प्रतिबद्धता स्पष्ट थी. उन्होंने पटना में आयोजित रोजगार मेला का जिक्र करते हुए कहा कि भले ही कांग्रेस सत्ता में न हो, फिर भी वह बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कदम उठा रही है.

Also read: सीट शेयरिंग को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA एलायंस की पहली बैठक आज

कन्हैया कुमार ने क्या कहा ? 

कन्हैया ने सवाल उठाया, “अगर विपक्षी दल यह कर सकता है, तो सत्ता में बैठी सरकार क्यों नहीं?” कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी के पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा, “पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, जिसके हिसाब से 11 साल में 22 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था. बिहार की जनसंख्या के अनुसार, कम से कम दो करोड़ को तो रोजगार मिलना ही चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.”

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel