23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Phulparas Assembly constituency: कर्पूरी ठाकुर के विचारों का पड़ा असर, अब समाजवाद की धरती पर बदलती सियासत की तस्वीर

Phulparas Assembly constituency: फुलपरास विधानसभा मधुबनी जिले की एक अहम सीट है, जो सामाजिक न्याय और समाजवादी विचारधारा की गूंज समेटे हुए है. जननायक कर्पूरी ठाकुर की सोच से प्रेरित यह क्षेत्र आज जनता दल यूनाइटेड के विधायक शीला कुमारी (बिहार परिवहन मंत्री) के नेतृत्व में बदलाव की ओर बढ़ रहा है. विकास और सामाजिक सरोकार यहां की राजनीति की नई दिशा तय कर रहे हैं.

Phulparas Assembly constituency: मधुबनी जिले की फुलपरास विधानसभा सीट बिहार की राजनीति में एक अहम भूमिका निभाती रही है. यह इलाका सामाजिक न्याय, पिछड़े वर्गों के अधिकार और समाजवादी आंदोलनों की जमीन रहा है. फुलपरास भले ही जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रत्यक्ष कर्मभूमि न रही हो, लेकिन उनके विचारों और समाजवादी सोच की गूंज यहां हमेशा महसूस होती रही है.

क्या है फुलपरास का राजनीतिक इतिहास ? 

कर्पूरी ठाकुर ने जिस समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया, उसका असर फुलपरास की सियासत पर भी पड़ा.  सामाजिक न्याय, शिक्षा का अधिकार और पिछड़े वर्गों को अवसर दिलाने के उनके प्रयासों ने इस क्षेत्र के राजनीतिक चेतना को दिशा दी. फुलपरास का राजनीतिक इतिहास भी रोचक रहा है. यह सीट पहले कांग्रेस और राजद के प्रभाव में रही, लेकिन समय के साथ जदयू और अब समाजवादी पार्टी की उपस्थिति ने नए समीकरण खड़े किए हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से विजयी हुए विधायक देवनाथ यादव ने इस परंपरा को नया मोड़ दिया. यह जीत पारंपरिक दलों के खिलाफ जन असंतोष और क्षेत्रीय मुद्दों की अनदेखी के खिलाफ एक जनादेश भी थी.

देवनाथ यादव बने समाजवादी पार्टी के विधायक 

विधायक देवनाथ यादव ने सामाजिक न्याय, शिक्षा व्यवस्था की मजबूती, सड़क निर्माण और बाढ़ प्रभावित इलाकों के पुनर्विकास को अपनी प्राथमिकता में रखा है. उनके कामकाज में कर्पूरी ठाकुर की नीतियों की झलक देखी जा सकती है, विशेषकर जब वे पिछड़े वर्गों और वंचित समुदायों के मुद्दे विधानसभा में उठाते हैं. हालांकि, चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं. फुलपरास में बाढ़, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा संसाधनों की कमी आज भी ज्वलंत मुद्दे हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में भागीदारी नहीं होने के बावजूद, स्थानीय विधायक की सक्रियता ने लोगों में उम्मीद जगाई है.

सामाजिक परिवर्तन का मिशाल बन सकती है फुलपरास सीट 

आज की राजनीति में जब जातीय ध्रुवीकरण और दल-बदल आम हो चला है, फुलपरास एक ऐसा उदाहरण बन सकता है जहां समाजवादी विचार और विकास की मांग साथ-साथ आगे बढे. फुलपरास की राजनीति अगर जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को सही मायनों में आत्मसात करती है, तो यह सीट बिहार में सामाजिक परिवर्तन की मिसाल बन सकती है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel