Bihar Political News: कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से पूर्व जेडीयू विधायक मुजाहिद आलम राजद में शामिल होंगे. मालूम हो कि वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद पूर्व विधायक ने जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा दिया था जिसके बाद उनके राजद अथवा मजलिस पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन गुरुवार को तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बताया कि 28 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोचाधामन पहुंचेंगे जहां उन्हें पार्टी में शामिल होने की घोषणा की जायेगी.
मुजाहिद आलम ने क्या कहा ?
उन्होंने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव में इंडी गठबंधन से वो प्रत्याशी होंगे. मास्टर मुजाहिद आलम 15 सालों से जेडीयू में रहे और वह सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी कहे जाते थे. पटना में मास्टर मुजाहिद आलम एवं तेजस्वी यादव की शिष्टाचार मुलाकात हुई है. मालूम हो कि वर्तमान में कोचाधामन से इजहार असफी राजद से विधायक है.
Also read: जब जीतते हो तो आयोग ठीक, हारते हो तो EVM खराब…केसी त्यागी ने महागठबंधन पर लगाए आरोप
कौन हैं मुजाहिद आलम ?
मुजाहिद आलम बिहार के किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं. वे 2014 के उपचुनाव और 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर जीतकर विधायक बने और 2020 तक इस पद पर रहे. नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले मुजाहिद आलम ने पटना कॉलेज से बी.ए. ऑनर्स की पढ़ाई की है. 2020 के विधानसभा चुनाव में वे AIMIM के मोहम्मद इज़हार अस्फी से हार गए थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में वे किशनगंज से जदयू के उम्मीदवार भी रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. अप्रैल 2024 में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में उन्होंने जदयू से इस्तीफा दे दिया. अब वे 28 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद में शामिल होंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरेंगे.