24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव आयोग पर कांग्रेस का जोरदार वार, बोले- अगर 20% लोगों को हटाना है तो… 

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के पुनिरीक्षण के फैसले पर बिहार से लेकर दिल्ली तक सियासी घमासान मचा हुआ है. आइए बताते हैं कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से क्या कहा ? 

Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के मतदाता सूची के पुनिरक्षण के फैसले पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग पर हमलवार हैं. बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग के सवाल किए. 

कृष्णा अल्लावरू ने क्या कहा ? 

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा, “चुनाव आयोग ने बिहार में ऐसी प्रक्रिया शुरू की है जिस पर उन्होंने खुद कहा है कि इससे बिहार के 20% वोटर हट जाएंगे, ये बहुत भयानक बात है. अगर चुनाव आयोग ऐसा सोच रहा है तो मेरा निवेदन है कि अगर 20% लोगों को हटाना है तो सीधा 20% लोगों को वोटर लिस्ट से हटा दीजिए, ये सब करने की क्या ज़रूरत है? उनकी ज़िम्मेदारी हर वोटर के वोट के अधिकार की रक्षा करना और उसे सुनिश्चित करना है लेकिन चुनाव आयोग इसके उलट कर रहा है.”

पवन खेड़ा ने क्या कहा ? 

कल चुनाव आयोग से मुलाकात पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “हमारे विधि विभाग के साथी, जो पिछले 10 सालों से चुनाव आयोग से निपट रहे हैं, उनसे कहा गया है कि आप अनधिकृत हैं. आप एक संवैधानिक संस्था हैं और आपको उसी के अनुसार काम करना चाहिए. कौन सा नियम आपको यह कहने की अनुमति देता है कि आप किस पार्टी के नेता से मिलेंगे ?”

Also read: प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग से कर दी ये बड़ी मांग, बोले- चुनाव आयोग बताए कि यह काम क्यों…

चुनाव आयोग पर क्या कहा ? 

बिहार चुनाव पर पवन खेड़ा ने कहा, “बिहार में 2.8% लोगों के पास जन्म प्रमाण पत्र है, बाकी लोग कहां से लाएंगे ? यह लोगों के नाम काटने की कवायद है, उन लोगों के नाम काटने की कवायद है जो इस सरकार से नाराज हैं, जो दलित, पिछड़े वर्ग, आदिवासी, अल्पसंख्यक हैं.”

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel