27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

09 जुलाई को बिहार बंद करेगा महागठबंधन, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव करेंगे चक्का जाम 

Bihar Political News: चुनाव आयोग के पुनिरीक्षण के फैसले को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. महागठबंध ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ बिहार में चक्का जाम करने के ऐलान किया है. आइए बताते हैं तेजस्वी यादव ने क्या कहा ? 

Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के मतदाता सूची पुनिरीक्षण के फैसले को विपक्ष राजनीतिक तौर पर भुनाने में जुटा हुआ है. बिहार में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने आयोग के फैसले के खिलाफ चक्का जाम का ऐलान किया है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा और चक्का जाम का ऐलान किया. उनके साथ महागठबंधन के सभी नेता मौजूद रहे. चक्का जाम में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होने वाले हैं. महागठबंध के नेताओं की प्रतिक्रिया भी इस मामले में सामने आई है. 

तेजस्वी यादव ने क्या कहा ? 

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “9 तारीख को राहुल गांधी और हम, दोनों मिलकर चक्का जाम करेंगे. बिहार में जिस तरह से गरीबों के अधिकार, मत का अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है. हम उनके हक के लिए चक्का जाम करेंगे और ट्रेड यूनियनों का भी पूरा साथ देंगे.”

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने क्या कहा ? 

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(S.I.R) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कहा, “जिस तरह से चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध दिखी, चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठ रहे है. ये लोकतंत्र है, राजद सुप्रीम कोर्ट गया. 9 तारीख को बिहार में चक्का जाम होगा, हम बिहार में वोट का अधिकार किसी को छीनने नहीं देंगे. ऐसा नहीं हो सकता. बिहार में निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है और अगर यही चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम करने लगे तो लोकतंत्र में प्रतिकार स्वाभाविक है और प्रतिकार मजबूती से किया जा रहा है.”

Also Read: चुनाव आयोग पर महागठबंधन ने साधा निशाना, बोले- चुनाव आयोग भ्रमित है…

मनोज झा ने क्या कहा ? 

आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने 9 जुलाई को महागठबंधन की ओर से किए गए बिहार बंद आह्वान पर कहा, “9 जुलाई का भारत बंद पहले से घोषित था, लेकिन अब इसमें एक महत्वपूर्ण मुद्दा लोगों को बेदखल करने का भी जुड़ गया है। ये कौन लोग हैं? गरीब, पिछड़े, दलित, और मुसलमान. स्वयं निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बिहार के 20% लोग बाहर रहते हैं. खुद चुनाव आयुक्त ने कहा कि 20% लोग बिहार से बाहर रहते हैं. सभी को शक के घेरे में ला दिया? वह कब आएगा और कहां से यह सभी दस्तावेज़ इकट्ठा कर पाएगा.”

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel