23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में हो रहे वोटर वेरिफिकेशन पर सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने उठाया सवाल, कहा- समय कम दिया जा रहा

बिहार: राष्ट्रीय लोक मोर्चा RLM के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे विपक्ष को संजीवनी मिल सकती है. कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि राज्य के करोड़ों लोग बाहर काम करते हैं और वे इतने कम समय में दस्तावेजों के साथ उपस्थित नहीं हो सकते.

बिहार में जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर सियासत तेज हो गई है. अब इस मामले में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सहयोगी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के सत्यापन की प्रक्रिया कोई नई नहीं है, लेकिन इस बार समय की कमी और प्रक्रिया की देर से शुरुआत ने आम जनता को मुश्किल में डाल दिया है. 

कुशवाहा ने समय को लेकर उठाया सवाल

कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि राज्य के करोड़ों लोग बाहर काम करते हैं और वे इतने कम समय में दस्तावेजों के साथ उपस्थित नहीं हो सकते. उन्होंने कहा, “बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास जरूरी कागजात नहीं हैं. कोई स्कूल नहीं गया तो मैट्रिक सर्टिफिकेट कहां से लाएगा? ना जन्मतिथि का दस्तावेज है, ना निवास प्रमाण पत्र.”उन्हें इस बात पर चिंता है कि कहीं ऐसे वैध मतदाता, जिनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं हैं, गलती से सूची से बाहर न कर दिए जाएं. उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि आमजन की आशंकाओं का समाधान किया जाए और किसी भी वैध मतदाता का नाम लिस्ट से न हटे. 

25 जून से 26 जुलाई तक हो रहा वोटर लिस्ट रिवीजन

गौरतलब है कि बिहार में 25 जून से 26 जुलाई तक वोटर लिस्ट रिवीजन का कार्य चल रहा है, जिसमें करीब 8 करोड़ मतदाताओं का सत्यापन होना है. विपक्ष पहले से ही इस प्रक्रिया को लेकर समय और पारदर्शिता पर सवाल उठा रहा है. अब कुशवाहा के बयानों ने इस मुद्दे को और गरमा दिया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

NDA के दूसरे दल प्रक्रिया को बता रहे नियमित और निष्पक्ष   

वहीं, एनडीए के अन्य घटक दल बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा चुनाव आयोग की प्रक्रिया को “नियमित और निष्पक्ष” बता रहे हैं. इन दलों का कहना है कि विपक्ष को अपनी हार का डर सता रहा है, इसलिए वह बेवजह मुद्दा बना रहा है. अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग कुशवाहा की अपील और विपक्ष के आरोपों पर क्या रुख अपनाता है. लेकिन इतना तय है कि बिहार की सियासत में इस मुद्दे ने एक नया मोड़ जरूर ला दिया है. 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से पटना महज 13 घंटे में पहुंचाती है ये गाड़ियां, किराया है महज  520 रुपये, कहलाती है गरीबों की बुलेट ट्रेन

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel