27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा का उ शेरुआ है फोन…चन्दन मिश्रा हत्याकांड में पप्पू यादव को मिली धमकी

Pappu Yadav on Chandan Mishra Murder: चंदन मिश्रा हत्याकांड में पप्पू यादव को धमकी मिली है. उन्होंने इस हत्याकांड से साइड होने की धमकी दी गई है. पप्पू पप्पू यादव ने कहा कि कानून के कारण चुप हैं, साम्राज्य मिटाते देर नहीं लगेगी. 

Pappu Yadav Big Statement: वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरापुर गांव में पूर्णिया से  सांसद यादव ने बड़ा खुलासा किया है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पारस अस्पताल से बाहर निकलते ही उन्हें अपराधियों ने फोन कर मामले में दिलचस्पी ना लेने और मामले से दूर रहने की धमकी दी है. उन्हें मामले में हस्तक्षेप ना करने की चेतावनी दी गई है. 

पप्पू यादव ने क्या कहा ? 

पप्पू यादव ने कहा, “एक ठो आरा का शेरुआ है जो आज मर्डर करवाया. हमको फोन करवाया है पप्पू यादव को कह दीजिए इस मर्डर में हाथ ना डाले.” पप्पू यादव ने आगे बताया कि कानून के कारण चुप हैं नहीं तो उनका साम्राज्य मिटाते देर नहीं लगेगी. 

Also read: बिहार में कानून व्यवस्था पर ललन सिंह का बड़ा बयान, बोले- आपसी विवाद में घटनाएं होती हैं 

पटना में हुई हत्या 

बता दें कि पटना के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में शूमार पारस अस्पताल में गुरुवार को कई अपराधी हथियार से लैश होकर घुसे और एक मरीज को ताबड़तोड़ गोली मार दी. जिस शख्स पर हमला किया गया वह बक्सर का रहने वाला चंदन मिश्रा था. चंदन मिश्रा एक दर्जन से अधिक हत्या के मामले में आरोपित रहा. जेल से वह पैरोल पर बाहर आया था और पटना के इस प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा था. मामले में चंदन मिश्रा के पुराने दोस्त शेरू सिंह का नाम सामने आ रहा है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel