Purnea: पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति और इसे जनता को समर्पित करने के विषय पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के ईस्टर्न रीजन के महाप्रबंधक (जीएम), और रेडर अधिकारी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पूर्वी क्षेत्र के साथ विशेष बैठक की. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट की प्रगति की जानकारी विस्तार से ली और कार्य में तेजी लाने पर बल दिया.
पप्पू यादव ने दिया निर्देश
सांसद पप्पू यादव ने अधिकारियों को 15 अगस्त 2025 तक पूर्णिया एयरपोर्ट को यात्री सेवा के लिए चालू करने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने तत्परता से कार्य जारी रखने की अपील की, ताकि सीमांचल और कोसी क्षेत्र की जनता को शीघ्र ही हवाई सुविधा उपलब्ध हो सके. पप्पू यादव ने बताया कि यह एयरपोर्ट सिर्फ एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि पूर्णिया और आसपास के लाखों लोगों के लिए सपनों की उड़ान है.
Also read: सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर बना सांस्कृतिक आयोजन का केंद्र
हवाई अड्डा की मांग
उन्होंने दावा किया कि यह कार्य उनके अथक प्रयासों का परिणाम है, जिसने केवल एक वर्ष में निर्माण कार्य को धरातल पर उतारा. सांसद ने कई बार नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर इस परियोजना के लिए दबाव बनाया और लोकसभा में भी लगातार इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा न केवल आर्थिक और सामाजिक विकास का माध्यम बनेगा, बल्कि सीमांचल के लोगों को पूरे देश से जोड़ने का एक नया द्वार खोलेगा. अब जनता को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और पूर्णिया विकास के नये मुकाम पर पहुंचेगा.ये जानकारी सांसद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने दी.