27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने किया बड़ा दावा  

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशी अपने-अपने दावे और वादे के साथ चुनावी मैदान में नजर आ रहे है. अब भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. आइए बताते हैं ज्योति सिंह ने क्या कहा ?

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक के धुरंधर के साथ-साथ भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी बिगुल फूंक दिया है. ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने के फैसले को लगभग साफ कर दिया है. यदि उन्हे किसी बड़ी पार्टी के टिकट नहीं मिलता है तो वो निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरेंगी. 

ज्योति सिंह ने क्या कहा ? 

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा है कि अगर उन्हें किसी बड़े पार्टी से विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिली, तो वह निर्दलीय ही चुनाव लड़ेगी. उनका चुनाव लड़ना हर हाल में तय है. वह जनता के आशीर्वाद से इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत जरूर आजमाएगी. 

करकाट लोकसभा से चुनाव लड़े थे पवन सिंह 

2024 आम चुनाव में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह करकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनावी मैदान में थे. पवन सिंह CPI(ML)L के प्रत्याशी राजा राम सिंह कुशवाहा से लगभग 1 लाख 5 हजार वोटों से हार गए थे. पवन सिंह को कुल 2,74,723 वोट मिले थे और वो दूसरे स्थान पर थे. वही, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेन्द्र कुशवाहा को 2,53,876 वोट मिले.   

Also Read: तेजस्वी यादव के बयान पर भड़की भाजपा, मंत्री बोलें- किसकी इतनी हिम्मत हो गई कि…? 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel