24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pipra, Supaul Assembly constituency: जहां राजनीति ने कई करवटें लीं, वाम से लेकर भाजपा तक का दिलचस्प सफर

Pipra, Supaul Assembly constituency: बिहार के सीमांचल इलाके में बसे सुपौल जिले का पिपरा विधानसभा क्षेत्र राज्य की राजनीति का एक ऐसा दर्पण है, जहां विचारधाराओं की टकराहट, सामाजिक समीकरणों का संतुलन और दलगत उठापटक की बारीक तस्वीरें बार-बार उभरती रही हैं. 1957 में गठित इस सीट की शुरुआत एक अनुसूचित जाति (SC) आरक्षित क्षेत्र के रूप में हुई थी, लेकिन 2008 के परिसीमन के बाद यह सामान्य सीट बन गई. इसके साथ ही यहां की सियासत ने भी एक नई दिशा पकड़ी.

Pipra, Supaul Assembly constituency: राजनीतिक विविधता के लिए पहचाने जाने वाले इस क्षेत्र में शुरुआती वर्षों में वामपंथ और कांग्रेस की मजबूत पकड़ रही. पहले ही चुनाव में CPI के तुलसी राम ने जीत का परचम लहराया, जबकि 1980 और 1985 में कांग्रेस के नंदलाल चौधरी ने लगातार दो बार जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया कि कांग्रेस का जनाधार तब कितना व्यापक था. इस दौर में पिपरा, समाजवादी और राष्ट्रवादी राजनीति के दो ध्रुवों के बीच झूलता रहा. लेकिन 90 का दशक इस क्षेत्र के लिए निर्णायक मोड़ साबित हुआ. जनता दल के शहदेव पासवान ने 1990 और 1995 में लगातार दो बार जीत दर्ज कर सियासी पलड़ा अपनी ओर झुका लिया. इसके बाद वर्ष 2000 में राष्ट्रीय जनता दल ने दस्तक दी और सुरेंद्र कुमार चंद्रा के रूप में सीट पर कब्जा जमाया। पिपरा की राजनीति इस वक्त अपनी सामाजिक संरचना के अनुरूप बदलाव की राह पर चल चुकी थी.

2005 में हुआ बदलाव 

राजनीतिक संतुलन का अगला बड़ा बदलाव 2005 में देखने को मिला, जब भाजपा के कृष्णा नंदन पासवान ने फरवरी और अक्टूबर, दोनों चुनावों में जीत दर्ज कर भाजपा की पकड़ मजबूत की. यही नहीं, 2010 में जनता दल यूनाइटेड के अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने जीत के साथ यह साबित किया कि यह सीट अब एनडीए (NDA) के प्रभाव क्षेत्र में आ चुकी है.

भाजपा की जड़ें हुई मजबूत 

2015 और 2020 के चुनावों ने इस धारणा को और पुख्ता कर दिया. भाजपा के श्यामबाबू प्रसाद यादव ने दोनों बार जीत दर्ज की और 2020 में CPI (M) के राजमंगल प्रसाद को 8,177 मतों से हराकर क्षेत्र में भाजपा की सियासी जड़ें और गहरी कर दीं. इस चुनाव में मतदान प्रतिशत 44.18% रहा.

क्या रहा है मुद्दा 

पिपरा की सामाजिक बनावट इस बदलती राजनीति का अहम कारण रही है. अनुसूचित जातियों की आबादी यहां 15 से 18 फीसदी के बीच है, जबकि मुस्लिम मतदाता लगभग 12 प्रतिशत हैं. 90% से अधिक ग्रामीण जनसंख्या वाले इस क्षेत्र में सड़क, बिजली, कृषि और शिक्षा जैसे मुद्दे ही चुनावों के केंद्र में रहे हैं. राजनीतिक दलों ने इन सामाजिक वर्गों के बीच गठबंधन की राजनीति और विकास के वादों से जन समर्थन हासिल करने की रणनीति अपनाई.

Also Read: कर्पूरी ठाकुर के विचारों का पड़ा असर, अब समाजवाद की धरती पर बदलती सियासत की तस्वीर

बदलता रहा पिपरा का  राजनीतिक समन्वय 

आज पिपरा विधानसभा क्षेत्र महज एक चुनावी सीट नहीं, बल्कि बिहार की बदलती राजनीतिक प्रवृत्तियों का जीवंत उदाहरण बन चुका है. जहां एक ओर वामपंथ और कांग्रेस की विरासत है, वहीं दूसरी ओर भाजपा-जदयू की हालिया एकछत्र सत्ता. वर्ष 2005 से लेकर अब तक इस क्षेत्र ने भाजपा और जदयू को लगातार मौका दिया है, और यही इसे बिहार के राजनीतिक मानचित्र पर एक मजबूत एनडीए गढ़ के रूप में स्थापित करता है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel