26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: चुनाव आयोग के पुनिरीक्षण पर मचा सियासी घमासान, जीतन राम मांझी और विजय सिंह ने विपक्ष से पूछे गंभीर सवाल 

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के मतदाता सूची के पुनिरीक्षण पर सियासी घमासान मचा हुआ है. विपक्ष सरकार पर वोटिंग में गड़बड़ कराने का आरोप लगा रहा है तो वही सरकार विपक्ष से ये सवाल पूछ रही है कि आखिर विपक्ष वेरीफिकेशन से घबरा क्यों रहा है ? 

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के मतदाता सूची के वेरीफिकेशन पर सियासी घमासान मचा हुआ है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और वामदलों ने सरकार पर चुनावी साजिश का आरोप लगाया है. वहीं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने विपक्ष से पूछा है कि आखिर विपक्षी दलों को वेरीफिकेशन से घबराहट क्यों है ? 

विजय सिंह ने पूछा सवाल ? 

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी और कांग्रेस पर से सवाल पूछते हुए कहा कि जब भारत का चुनाव आयोग पारदर्शिता और पवित्रता से वोटरों की पहचान करके मतदान शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराना चाहता है तो ऐसे में इन लोगों को बेचैनी क्यों है ? ये लोकतंत्र के दुश्मन हैं और परिवारवाद को मजबूत करने के लिए किसी हद तक जा सकते हैं. 

जीतन राम मांझी ने क्या कहा ? 

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम जानते हैं कि राज्य के किन-किन क्षेत्रों में फेक वोटर बने हुए है. इनकी संख्या कहीं 25 हज़ार है तो कहीं 30 हज़ार तक है. जब ऐसे फर्जी वोटरों के नाम हटेंगे तो डर तो उन्हीं को होगा जो गलत हैं. 

Also Read: निर्वाचन आयोग पर ओवैसी ने साधा निशाना, बोलें- आयोग बिहार में गुप्त तरीके से एनआरसी लागू कर रहा

तेजस्वी यादव ने क्या कहा ? 

बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि चुनावी हार की बौखलाहट में ये लोग अब बिहार और बिहारियों से मतदान का अधिकार छीनने का षड्यंत्र कर रहे हैं. विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर ये आपका वोट काटेंगे ताकि मतदाता पहचान पत्र ना बन सके. फिर ये आपको राशन, पेंशन, आरक्षण, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं से वंचित कर देंगे. महागठबंधन के साथियों के साथ कल प्रेस वार्ता में इस विषय पर विस्तार से अपनी बातें रखी. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel