Bihar Legislative Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महागठबंधन ने कमर कसना शुरू कर दिया है. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. पप्पू यादव राहुल गांधी से मुलकात के बाद प्रियंका गांधी से मिले और प्रियंका गांधी से बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आग्रह किया. प्रियंका गांधी से पप्पू यादव से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी के बिहार विधान सभा चुनाव में प्रचार करने के कयास लगाए जा रहे हैं.
पप्पू यादव ने क्या कहा ?
सांसद पप्पू यादव ने प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी लगातार देश के मुद्दों पार बोलते रहती हैं. लोगों को प्रियंका गांधी से अधिक अटैचमेंट है. राहुल गांधी 6 बार बिहार आ चुके हैं. राहुल गांधी के दौरे के बाद गरीब, EBC, ST, ST का लगाव कांग्रेस की तरफ बढ़ा है. बिहार की जनता प्रियंका गांधी को भी देखना और सुनना चाहती है.
Also read: महागठबंधन में कितने CM उम्मीदवार, पप्पू यादव के बयान से मचा घमासान, लालू-तेजस्वी को नहीं आएगा पसंद
प्रियंका गांधी के बिहार आने पर पप्पू यादव ने क्या कहा ?
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के को लेकर पप्पू यादव ने आगे कहा कि हमारे लिए ये दो ताकतें ही काफी हैं. उन्होंने कहा, “प्रियंका गांधी का आशीर्वाद मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है. हम सिर्फ आग्रह कर सकते हैं. बिहार आने और न आने का फैसला उनका होगा.”