24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025 : चैलेंज एक्सेप्ट! अगस्त में प्रशांत किशोर को करारा जवाब देंगे राहुल गांधी

Bihar Election 2025 : बिहार में चुनावी बिसात बिछ चुकी है. हर नेता विरोधी को धूल चटाने के लिए प्लान तैयार कर रहा है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बिहार में खास एक्टिव नजर आ रहे हैं. एक बार फिर वह अगस्त के महीने में बिहार में रहेंगे. इस दौरान वो जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर के चैलेंज को स्वीकार करते नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है वह चैलेंज?

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रदेश नेतृत्व को सक्रिय करने पर जोर दे रहे हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, अगस्त में संभावित यात्रा के दौरान राहुल गांधी कैमूर के नक्सल प्रभावित अधौरा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. यही नहीं, वहीं वे रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं. हालांकि प्रदेश कांग्रेस ने उनके कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. यात्रा की तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन राहुल आम लोगों से मिलकर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से अधौरा का दौरा करेंगे. यह खबर जन सुराज के नेता के चैलेंज को एक्सेप्ट करने के तौर पर देखा जा रहा है. यदि आप नहीं समझे तो आइए आपको पूरी बात बताते हैं.

बिहार के किसी गांव में एक रात भी गुजारें राहुल गांधी : प्रशांत किशोर

दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई के एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था और उन्हें एक चैलेंज दिया था. बातचीत के दौरान जन सुराज के नेता ने कहा था कि राहुल गांधी राज्य की जमीनी स्तर से अपने जुड़ाव को साबित करने के लिए बिहार के किसी गांव में एक रात भी गुजारें. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अक्सर बिहार आते-जाते हैं, लेकिन कभी कोई वास्तविक यात्रा नहीं करते नजर आते. यदि उन्होंने कभी बिहार के किसी गांव में एक रात भी बिताई हो, तो प्रमाण दिया जाए.

यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव से पहले RJD के पोस्ट ने बढ़ाई सियासी गर्मी, फेसबुक पर लिखा ‘हर कीमत पर चाहिए भाजपा-नीतीश सरकार!’

यही नहीं, साथ ही प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि राहुल दिल्ली में बैठकर बिहारियों का मजाक उड़ाते हैं और यहां आकर ज्ञान देते हैं. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की बिहारी विरोधी टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए उनसे माफी की मांग की. कांग्रेस पर बिहारवासियों के प्रति वर्षों से उपेक्षा और अनादर का आरोप लगाया.

इस बार का चुनाव काफी रोचक

बिहार विधानसभा चुनाव में एक तरफ बीजेपी, जेडीयू और लोजपा मिलकर बने एनडीए को फिर से सत्ता में लाने की कोशिश करेगा, तो दूसरी तरफ राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों से बना इंडिया ब्लॉक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाने का भरकस प्रयास करेगा. इस दोनों के अलावा प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज को राज्य में एक तीसरे विकल्प के रूप में पेश किया है. फिलहाल बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिनमें एनडीए के पास 131 विधायक हैं (बीजेपी के 80, जेडीयू के 45, हम(एस) के 4 और 2 निर्दलीय). वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक के पास 111 विधायक हैं (राजद के 77, कांग्रेस के 19, सीपीआई(एमएल) के 11, सीपीआई और सीपीआई(एम) के 2-2 विधायक शामिल हैं).

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel