बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वक्फ कानून को लेकर दिए बयान के बाद बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और गौरव भाटिया के बाद अब भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधा है.
रविशंकर प्रसाद सिन्हा ने क्या कहा ?
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “कल तेजस्वी यादव ने वक्फ को लेकर जो कहा वह बहुत निंदनीय है. संसद ने कानून पारित किया है और सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट ने कोई स्टे नहीं दिया है और आप कहते हैं कि आप इसे उखाड़ कर फेंक देंगे, इसका क्या मतलब है? वोट के लिए लालू जी की पार्टी कहां तक जाएगी? आपकी पार्टी पहले भी हारी है और फिर से हारेगी”
Also Read: भाजपा ने RJD नेता तेजस्वी यादव को बताया ‘मौलाना’, पूछा- संविधान कभी पढ़े हैं ?
तेजस्वी यादव ने कहा क्या है ?
बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ रैली के दौरान बड़ा बयान दिया. तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे इस बिल को प्रदेश में लागू नहीं होने देंगे और कूड़ेदान में फेंक देंगे. तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद एनडीए अलायंस लगातार सवाल पूछ रहा है.