23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाहनवाज हुसैन ने किया बड़ा दावा, बोले- बिहार चुनाव में NDA जीतेगी 200 से अधिक सीटें

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया कि इस चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतेगी और एक बार फिर बिहार में डबल इंजन की सरकार बनेगी. 

Bihar Elections: शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में डबल इंजन की सरकार ने चहुमुखी विकास किया है. बिहार की जनता को अपने नेता नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है, इसलिए बिहार में फिर से एक बार एनडीए की सरकार बनेगी.

शाहनवाज हुसैन ने क्या कहा ? 

चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट में वेरिफिकेशन पर INDIA अलायंस के विरोध करने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) चुनाव से पहले ही हार मान रहा है. वह अपनी हार के लिए अभी से बहाने तलाश रहे हैं. चुनाव से पहले अगर चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सत्यापन कराया जा रहा है, तो इसमें क्या गलत है? जो वेरिफिकेशन कराएंगे उन्हें दिक्कत नहीं होगी. आयोग धर्म-जाति के आधार पर काम नहीं करता है. इस वेरिफिकेशन से बिहार के किसी भी नागरिक को परेशानी नहीं होगी. अगर परेशानी होगी तो सिर्फ बांग्लादेशियों को होगी. विपक्षी दलों की ओर से चुनाव आयोग को टारगेट करना दुर्भाग्यपूर्ण है. 

Also read: प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग से कर दी ये बड़ी मांग, बोले- चुनाव आयोग बताए कि यह काम क्यों…

AIMIM पर क्या बोले शाहनवाज ? 

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंडी अलायंस यह मान चुके हैं कि बिहार में एनडीए की जीत और उनकी हार होने वाली है. हार का ठीकरा किस पर फोड़ें, इसीलिए वह अभी से बहाने बनाने लगे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में इंडी अलायंस के साथ AIMIM के चुनाव लड़ने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि AIMIM को RJD की ओर से मन मुताबिक सीट नहीं मिलेगी. आगे वह अकेले चुनाव लड़ेंगे. यह लोग सिर्फ तमाशा कर रहे हैं, इससे कुछ होने वाला नहीं है. दोनों मिलकर भी चुनाव लड़ेंगे तभी हारेंगे.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel