Election Express, प्रतिनिधि रामगढ़वा/सुगौली: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम मंगलवार को सुगौली विधानसभा क्षेत्र में पहुंची, जहां रामगढ़वा के अर्जुन सिनेमा हॉल में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में भाजपा की ओर से जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन भगत, राजद की तरफ से विधायक के प्रतिनिधि के तौर मुकेश यादव और राजद के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, लोजपा आर के जिला युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष मनप्रीत ठाकुर, जदयू के सुनील सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजय पांडे व जन सुराज के अजय झा ने जनता के सवालों का सामना किया और उनका जवाब दिया.
सुगौली सन्धि की निशानी को टूरिज्म प्लेस के रूप में विकसित करने की मांग
सबसे अधिक सवाल का सामना विधायक के प्रतिनिधि से किये गये, जिसमें विधानसभा क्षेत्र में जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर उनसे सवाल किये गये. चौपाल में विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने नागरिक समस्याओं से जुड़े कई सवालों को अपने नेताओं के सामने रखा. इसमें रोजगार, शिक्षा, अस्पताल की दुर्दशा, सुगौली में यूरिया की किल्लत की समस्या के साथ-साथ सुगौली को अनुमंडल और रघुनाथपुर को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर भी सवाल किये गये. लोगों ने कहा कि सुगौली विधानसभा क्षेत्र ऐतिहासिक जगह है, जहां सुगौली सन्धि की निशानी आज भी है. परंतु, आजतक पर्यटन स्थल के रूप में इसे विकसित नहीं किया गया है.
नेताओं ने क्या-क्या कहां
स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहीं, सिंचाई की समस्या जैसे मसले को लेकर भी लोगों ने अपने सवाल नेताओं के सामने रखे. जनता के सवालों का जवाब देते हुए विधायक के प्रतिनिधि मुकेश यादव ने कहा कि बीते पांच सालों में सुगौली में विकास की बाढ़-सी आ गयी है. विकास के काम हुए हैं और जो काम बाकी है, उसको पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है.
लोजपा व भाजपा की तरफ से मनप्रीत ठाकुर और हरिमोहन भगत उर्फ राजूभगत ने कहा कि विधायक केवल लोगों को इसी तरह समझाते हैं. वहीं, जन सुराज नेता अजय झा ने कहा कि चारों तरफ भ्रष्टाचार कायम है. जदयू नेता सुनील सिंह ने कहा कि सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम कर रही है. कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड राधामोहन सिंह ने त्रिवेणी कैनाल को सुचारू कराने व डिग्री कॉलेज की मांग की. चौपाल कार्यक्रम में सुगौली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाके से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

सुगौली विधानसभा क्षेत्र : पांच प्रमुख मुद्दे
- चार दशक से माधोपुर केनाल के ध्वस्त होने व उसमें पानी नहीं आने से रामगढ़वा व सुगौली की करीब 10 पंचायतों की खेती बाधित होती है.
- सुगौली विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़वा व सुगौली में डिग्री कालेज नहीं होने से छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए पलायन करना पड़ता है.
- तिलावे व सिकरहना नदी पर तटबंध नहीं होने से प्रतिवर्ष बाढ़ की समस्या झेलनी पड़ती है, जिससे हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो जाती है.
- सगौली-रामगढ़वा रेलखंड में शीतलपुर का अर्धनिर्मित अंडरपास और धरमिनिया स्टेशन के पास बेला मोतिहारी पथ में समपार फाटक नहीं होने से परेशानी होती है.
- सुगौली विधानसभा क्षेत्र में एक भी बेहतर सरकारी अस्पताल नहीं है, जिसके कारण यहां के लोगों को स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार की सुविधा नहीं मिल पाती है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सुगौली सीट का पिछला नतीजा
ई. शशि भूषण सिंह,राजद-65267
रामचंद्र सहनी, वीएसआईपी-61820
विजय प्रसाद गुप्ता,एलजेपी-14188
संत सिंह कुशवाहा,रालोसपा-6710
सदरे आलम,एआईएमएफ-3431
विनोद कुमार महतो,जेजीएचटीपी-2499
अखिलेश कुमार मिश्रा,निर्दलीय-2393
शेख अलाउद्दीन,जन संघर्ष दल-1973
नोटा-2193
इसे भी पढ़ें: बिहार के 19 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में 9 अगस्त तक येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी