24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुगौली विधानसभा में चला वोटर जागरुकता अभियान, वोटर लिस्ट किया गया अपडेट

Sugauli Vidhan Sabha Chunav 2025: ग्रामीणों को बताया कि विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और सुधार कराने के लिए जागरूक करना है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

Sugauli Vidhan Sabha Chunav 2025: मोतिहारी. सुगौली विधानसभा के सदर प्रखंड के छपवा और श्रीपुर गांव में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. पारा विधिक स्वयं सेवक और सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने इस अभियान का आयोजन किया. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और सुधार कराने के लिए जागरूक करना है.

वोटर लिस्ट जांच से घबराने की जरुरत नहीं

अवधेश गुप्ता ने कहा कि चुनाव से पहले मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. जिला प्रशासन और प्रखंड विकास पदाधिकारी हर समय सहयोग के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हर नागरिक जरूरी कागजात के साथ अपने बीएलओ से संपर्क कर नाम की पुष्टि जरूर करवा लें, ताकि कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे. हार-जीत एक वोट से तय होती है. इसलिए सभी को जागरूक होना जरूरी है. अगर परिवार में कोई सदस्य 18 वर्ष का हो गया है, तो उसका नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel