24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD से निकले तेज प्रताप यादव बनाएंगे अपनी पार्टी, अनुष्का बनेंगी राजनीतिक सहयोगी 

RJD और परिवार से बेदखल तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बनाने का बिगुल फूंका है. तेज प्रताप यादव के साथ उनकी मित्र अनुष्का यादव का भी साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं. आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

RJD MLA Tej Pratap Yadav: लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र और समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा के विधायक तेज प्रताप यादव ने पार्टी से बगावत कर दी है. तेज प्रताप यादव जल्दी ही नई पार्टी बनाने वाले हैं और इसमें उनकी मित्र अनुष्का भी साथ आने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो आने वाले दो दिनों में पार्टी के नाम का घोषण कर सकते हैं. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

क्या है पूरा मामला ? 

कथिक तौर पर अनुष्का से रिश्ते की बात सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया था. RJD और परिवार से बाहर निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव पटना में अपने सरकारी आवास पर रह रहे हैं और यही पर वो अपने समर्थकों के साथ लगातार बैठक और चर्चा करते रहते हैं. 

तेज प्रताप ने दिया संकेत 

बीते 10 जुलाई यानी गुरुवार को तेज प्रताप वैशाली जिले के महुआ गए थे. वहां उन्होंने अपनी गाड़ी से RJD का झंडा हटाकर दूसरा झंडा लगा दिया था, जिसमें लालू यादव की तस्वीर नहीं थी. इस घटना के बाद सियासी गलियों में काफी चर्चा का विषय बना था. तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपने समर्थकों के साथ बैठक की और इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए. तेज प्रताप यादव महुआ से 2015 से 2020 तक विधायक रह चुके हैं और इस सीट पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.

Also read:  स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25: 2022-23 के नेशनल रैंकिंग में 366 वां और 2023-24 में 403 वां स्थान पर था

तेज प्रताप यादव का फोटो हुआ वायरल 

बता दें कि दो महीने पहले तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का के साथ तस्वीर पोस्ट की थी. उसमें दोनों के 12 सालों से रिलेशनशिप में होने का दावा किया गया था. कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया था. हालांकि, बाद में सोशल मीडिया पर दोनों के कई अन्य फोटो वायरल होने लगे. इसके बाद लालू ने तेज प्रताप को आरजेडी से 6 साल के लिए निकालते करते हुए परिवार से भी बेदखल कर दिया था.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel