Tejashwi Yadav on PM Modi: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि मात्र दो दिनों में पटना सहित अन्य जिले में दर्जन भर हत्याएं हो गयी, लेकिन बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने इस पर चर्चा तक नहीं की. इस शासन को वे जंगलराज नहीं कहेंगे. वहीं बिहार पुलिस के अधिकारी इसे खूनी मौसम बता रहे है. शुक्रवार को जारी बयान में तेजस्वी ने कहा कि पूर्व के दौरों की तरह प्रधानमंत्री एक बार फिर पुरानी बातों को दुहराते नजर आये.
चीनी मिल पर नहीं बोले पीएम मोदी: तेजस्वी यादव
132 महीने पहले भी मोतिहारी में चीनी मिल खुलवाकर उसकी चीनी से बनी चाय पीने का वादा वे प्रधानमंत्री बनने के साढ़े 11 साल बाद भी पूरा नहीं कर सकें लेकिन इस पर उन्होंने एक भी शब्द नहीं कहा.बिहार में अनियंत्रित अपराध का दोषी आज से पांच दशक पहले की सरकारों को ठहराते नजर आये. किसानों को अपराधी बताने वाली बिहार पुलिस को सम्मानित किया जा रहा है. अन्य राज्यों के चुनावों की तरह बिहार को नंबर एक बनाने का आश्वासन देते नजर आये.
तेजस्वी ने लगाए आरोप
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार जैसे गरीब राज्य का 100 करोड़ अपनी रैली पर खर्च कर चंद घंटों में ही वापस दिल्ली उड़ गये. जंगलराज, विपक्ष, लालू प्रसाद, आरजेडी, मुसलमान इत्यादि शब्दों का अत्यधिक इस्तेमाल किया.
मनोज झा ने क्या कहा ?
राजद कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 7200 करोड़ की योजना को ‘सौगात’ कहकर लोकतंत्र का उपहास बनाया है. सभी को पता है कि बिहार के गरीब, किसान, मजदूर, डॉक्टर, वकील और व्यापारी की गाढ़ी कमाई के टैक्स से विकास योजनाएं सरकार के माध्यम से चलती हैं, लेकिन इस तरह की शब्दावली बोलकर इन्होंने जिस तरह की बातें की हैं, यह कहीं से उचित नहीं है.