23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामविलास पासवान के NDA में लौटने की है दिलचस्प कहानी, चिराग के कहने पर बोले- जहर कहा लूंगा लेकिन…

Chirag Paswan on Ram Vilas Paswan: चिराग पासवान ने रामविलास पासवान के राजनीतिक सफर का एक अहम किस्सा सुनाया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने रामविलास को एनडीए में शामिल होने के लिए मनाया था जिसके बाद उनका जवाब हैरान कर देने वाला था. 

Ram Vilas Paswan Story: केंद्र की राजनीति के धुरंधर कहे जाने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के एनडीए में शामिल होने की कहानी दिलचस्प है. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने एक इंटरव्यू मे उनके एनडीए में शामिल होने की कहानी बताई. रामविलास पासवान देश के 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके थे. 9 बार लोकसभा सांसद और 6 बार राज्यसभा सांसद रामविलास पासवान आखिरकार एनडीए मे शामिल हुए. 

चिराग पासवान ने क्या बताया ? 

रामविलास पासवान के बेटे, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हाजीपुर से लोकसभा सांसद और  केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्कृत उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास के एनडीए में शामिल होने की कहानी एक इंटरव्यू के दौरान बताई. उन्होंने कहा कि उन्हे अपने पिता को एनडीए में शामिल होने के लिए काफी मानना पड़ा. 

मैं जहर खा लूंगा, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा

चिराग ने बताया कि एक बार जब उन्होंने अपने पिता कहा कि आप एनडीए में शामिल हो जाए तो उन्होंने कहा कि मैं जहर कहा लूंगा लेकिन कभी भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा. चिराग ने कहा कि पापा के इतने स्ट्रॉंग रिएक्शन के बाद मैं इसके बाद उनसे कुछ नहीं कह पाया.   

राहुल गांधी से मिलने का असफल प्रयास 

चिराग ने बताया कि एनडीए में शामिल होने से पहले सोनिया गांधी ने राहुल गांधी से मुलाकात कराने की कोशईहस कि. पापा लगभग तीन महीने तक उनसे मुलाकात करने की कोशिश करते रहे लेकिन राहुल गांधी की व्यस्तता के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. 

Also Read: महाराष्ट्र में हिन्दी बोलने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट के मुद्दे पर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान

6 प्रधानमंत्रियों के साथ रामविलस ने किया काम 

रामविलास पासवान ने अपने 32 वर्षों के लंबे राजनीतिक करियर में कुल 11 चुनाव लड़े, जिनमें से 9 में उन्हें जीत मिली. इस दौरान उन्होंने देश के छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया. इन प्रधानमंत्रियों में वी.पी. सिंह, चंद्रशेखर, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी शामिल हैं.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel