24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Warisaliganj Assembly constituency: जाति, दबदबा और विकास के फैक्टर पर होगा चुनाव 

Warisaliganj Assembly constituency: वारसलीगंज विधानसभा सीट बिहार के नवादा जिले में स्थित है, जहां कांग्रेस, वामपंथी दल, निर्दलीय और भाजपा का इतिहास रहा है. वर्तमान में भाजपा की अरुणा देवी विधायक हैं. जातीय समीकरण, दबदबा और विकास यहां की राजनीति के प्रमुख कारक हैं. 2025 में भी भाजपा मजबूत स्थिति में दिख रही है, लेकिन मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.

Warisaliganj Assembly constituency: वारसलीगंज विधानसभा सीट बिहार के नवादा जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण राजनीतिक क्षेत्र है, जिसका इतिहास राजनीतिक रूप से काफी विविध और दिलचस्प रहा है. इस सीट पर पहला चुनाव 1951 में हुआ था और यह नवादा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. शुरुआती वर्षों में कांग्रेस का दबदबा रहा, जिसमें चेतु राम और राम किशुन सिंह जैसे नेताओं ने जीत दर्ज की. 1967 और 1969 में वामपंथी दल सीपीआई के देव नंदन प्रसाद ने सीट पर कब्जा किया. इसके बाद 1970 और 80 के दशक में कांग्रेस और जनता पार्टी के बीच मुकाबला होता रहा, जहां बंदी शंकर सिंह प्रमुख नेता रहे.

क्या है राजनीतिक इतिहास ? 

1990 के दशक में कांग्रेस और सीपीआई के बीच सत्ता का समीकरण बदला और 2000 के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों तथा क्षेत्रीय दलों जैसे एलजेपी और जेडीयू का उदय हुआ. 2000 में अरुणा देवी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की और 2005 में एलजेपी के टिकट पर तथा बाद में बीजेपी से जुड़ते हुए 2015 और 2020 में लगातार जीत दर्ज की. 2020 में उन्होंने कांग्रेस के सतीश कुमार को करीब 9,000 वोटों से हराया.

क्या है मौजूदा हालात ? 

वर्तमान में अरुणा देवी बीजेपी की विधायक हैं और क्षेत्र में उनका सामाजिक और राजनीतिक प्रभाव मजबूत माना जाता है. उनके पति अखिलेश सिंह का आपराधिक इतिहास होने के कारण क्षेत्र में उनका दबदबा और ‘डर की राजनीति’ भी चर्चा में रही है. हालांकि भाजपा की विकास योजनाएं, जैसे हालिया अडानी ग्रुप की सीमेंट प्लांट परियोजना, उनके पक्ष में माहौल बना रही हैं.

Also read: विभा देवी या नया चेहरा? नवादा में बदलते समीकरणों की तलाश

ये मुद्दे रहेंगे हावी 

जातीय समीकरण की बात करें तो यादव, भूमिहार, कुर्मी, मुस्लिम, रविदास और पासवान जैसी जातियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति है, जो हर चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाती हैं. आने वाले 2025 चुनाव में भाजपा की स्थिति मजबूत दिख रही है, लेकिन विपक्ष अगर सही रणनीति और उम्मीदवार लेकर उतरता है तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. कुल मिलाकर, वारसलीगंज विधानसभा सीट पर जाति, दबदबा और विकास – तीनों फैक्टर अहम भूमिका निभाते हैं.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel