25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Xiaomi Mi Pad 5 सीरीज मंगलवार के इवेंट में शाओमी कंपनी कर सकती है लॉन्च

Xiaomi, Xiaomi Mi Pad 5 Series, MI MIX-4 Smartphone : नयी दिल्ली : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने घोषणा की है कि वह अगले हफ्ते चीन में नयी एमआई पैड 5 शृंखला जारी करेगी. कंपनी एमआई एमआईएक्स-4 स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है. उम्मीद है कि शाओमी एमआई पैड-5 मंगलवार को चीन में लॉन्च किया जायेगा.

नयी दिल्ली : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने घोषणा की है कि वह अगले हफ्ते चीन में नयी एमआई पैड 5 शृंखला जारी करेगी. कंपनी एमआई एमआईएक्स-4 स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है. संभावना है कि शाओमी एमआई पैड-5 मंगलवार को चीन में लॉन्च किया जायेगा.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने माशाबल इंडिया के हवाले से कहा है कि शाओमी (Xiaomi) ने आधिकारिक पोस्ट कर बताया है कि एमआई पैड-5 को 10 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा. इसी इवेंट में, शाओमी Mi Mix 4 नये कॉन्सेप्ट फ्लैगशिप को इनोवेटिव फुल-स्क्रीन डिजाइन के साथ प्रदर्शित करेगा.

शाओमी टैबलेट सेगमेंट के प्रीमियम स्पेस में एप्पल, सैमसंग और हुआवेई से मुकाबला करेगी. माशाबल इंडिया के मुताबिक, Xiaomi Mi Pad 5 में 67 वाट की फास्ट चार्जिंग के लिए 8,720 एमएएच की बैटरी है. वहीं, 48 मेगापिक्सल के मुख्य सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप है.

Xiaomi Mi Pad 5 में 6 जीबी का रैम है. यह एंड्रॉयड 11 ओएस पर चलेगा. संभावना जतायी जा रही है कि इसमें 10.95 इंच का स्क्रीन हो सकता है. शाओमी एमआई पैड-5 को स्टाइलिश और ऑप्शनल की-बोर्ड के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

Xiaomi Mi Pad 5 में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इसमें कनेक्टिविटी के मामले में 5जी और वाई-फाई होने की उम्मीद है. इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है. शाओमी एमआई पैड-5 के संबंध में आधिकारिक जानकारी मंगलवार को लॉन्च किये जाने के बाद मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel