Simultala Admission 2025: बिहार सरकार द्वारा संचालित सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस प्रतिष्ठित विद्यालय में कुल 120 सीटें स्वीकृत हैं, जिनमें से अभी 103 सीटें खाली हैं. इन रिक्तियों को भरने के लिए योग्य छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2025 है. इच्छुक छात्र और उनके अभिभावक विद्यालय की वेबसाइट www.biharsimultala.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा बिहार राज्य के सभी जिलों के छात्रों के लिए खुली है. नामांकन विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में किया जाएगा। आरक्षण नीति के अनुसार अलग-अलग वर्गों के लिए सीटें निर्धारित हैं.
प्रमाण पत्रों की जरूरत
आवेदन करते समय छात्रों को मैट्रिक सर्टिफिकेट, अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए), आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (SC/ST), क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र (EBC/BC), EWS प्रमाण पत्र और दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) अपलोड करना जरूरी होगा.
परीक्षा शुल्क
- सामान्य, EBC, BC वर्ग: 960 रुपए
- SC, ST, दिव्यांग: 760 रुपए
परीक्षा का पैटर्न
- परीक्षा ऑफलाइन मोड में OMR शीट पर ली जाएगी.
- कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे.
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है.
- कुल समय: 2 घंटे 15 मिनट (जिसमें 15 मिनट कूल ऑफ टाइम शामिल है).
- प्रश्नों का स्तर कक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा.
Also Read: 1 या 2 नहीं 4 बार UPSC क्लियर, दिव्यांगता को हराकर बनीं IAS, आंखें नम कर देगी ये सक्सेस जर्नी
Also Read: Success Story: JEE में हार नहीं मानी, ड्रॉप ईयर में प्लानिंग बदली, और बन गए IITian!