23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP BEd Counselling 2025: रैंक का झंझट खत्म! यूपी बीएड काउंसलिंग में बड़ा बदलाव

UP BEd Counselling 2025: UP B.Ed काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार रैंक की बाध्यता हटा दी गई है, जिससे कोई भी अभ्यर्थी पहले राउंड में हिस्सा ले सकता है. दो चरणों में होने वाली काउंसलिंग के जरिए राज्यभर की 2.30 लाख सीटों पर दाखिला होगा.

UP BEd Counselling 2025: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया बुधवार, 30 जुलाई से शुरू हो गई है. इस बार कुल 2.30 लाख से ज्यादा सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग दो चरणों में कराई जाएगी. इस बार की सबसे खास बात यह है कि रैंक की बाध्यता हटा दी गई है, यानी अब कोई भी रैंक वाला अभ्यर्थी पहले चरण में काउंसलिंग में भाग ले सकता है.

UP B.Ed काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल

चरणतिथि
पंजीकरण शुरू31 जुलाई (सुबह 11 बजे से)
कॉलेज विकल्प भरना1 अगस्त से
प्रथम चरण की काउंसलिंग1 से 12 अगस्त तक
पहला सीट आवंटन13 अगस्त
फीस भुगतान व रिपोर्टिंग25 अगस्त तक
दूसरा चरण पंजीकरण27 अगस्त से
कॉलेज विकल्प भरना28 से 30 अगस्त
दूसरा सीट आवंटन1 सितंबर
फीस भुगतान व रिपोर्टिंग2 से 4 सितंबर
पूल काउंसलिंग6 से 12 सितंबर
डायरेक्ट एडमिशन पंजीकरण13 से 26 सितंबर

जरूरी दस्तावेज (Counselling Documents)

  • बीएड JEE 2025 स्कोरकार्ड
  • काउंसलिंग कॉल लेटर / रैंक कार्ड
  • 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड / वोटर ID
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

काउंसलिंग फीस

UP B.Ed काउंसलिंग 2025 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को कुल 5750 रुपए का भुगतान करना होगा. इसमें 750 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में लिया जाएगा, जबकि 5000 रुपए सीट कन्फर्मेशन शुल्क के रूप में जमा करना होगा. अगर किसी अभ्यर्थी को काउंसलिंग के बाद कोई सीट आवंटित नहीं होती है, तो 5000 रुपए की राशि उसी बैंक खाते में वापस कर दी जाएगी, जिससे अभ्यर्थी ने भुगतान किया था. रजिस्ट्रेशन शुल्क (750 रुपए) रिफंड योग्य नहीं है.

Also Read: Success Story: केवल IAS ही नहीं, बल्कि दो बार Mount Everest फतह करने वाले भारत के पहले अधिकारी!

Also Read: Masters In Storytelling: कहानी सुनाओ, करियर बनाओ…Netflix से लेकर NGOs तक, मांग में हैं प्रोफेशनल स्टोरीटेलर्स

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel