24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World War: 90% लोग नहीं जानते प्रथम विश्व युद्ध की ये बातें, Interview में भी पूछे जाते हैं सवाल

World War: प्रथम विश्व युद्ध केवल एक लड़ाई नहीं थी. इसने दुनिया की दिशा बदल दी. इसने नई सीमाएं खींची, तकनीक बदली और आगे आने वाले संघर्षों की नींव रखी. आज की दुनिया को समझने के लिए इस युद्ध को समझना बेहद जरूरी है. इसके बारे में परीक्षाओं से लेकर इंटरव्यू तक बात होती है और यह एक महत्वपूर्ण टाॅपिक है.

World War 1 in Hindi: प्रथम विश्व युद्ध 1914 से 1918 तक चला. इसमें दुनिया की कई बड़ी ताकतें शामिल थीं. यह युद्ध इतना बड़ा था कि इसने पूरी दुनिया को हिला दिया. इसने कई साम्राज्यों को खत्म कर दिया और दुनिया की राजनीतिक तस्वीर को बदल दिया. प्रथम विश्व युद्ध के बाद कई परिदृश्य बदल गए और यही वजह है कि प्रथम विश्व युद्ध को महान युद्ध भी कहा जाता है. प्रथम विश्व युद्ध परीक्षाओं और इंटरव्यू के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण और इसके बारे में पूछा भी जाता है. इसलिए यहां प्रथम विश्व युद्ध (World War 1) के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.

प्रथम विश्व युद्ध के मुख्य कारण (Causes of World War 1)

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैन्यवाद (Militarism): प्रथम विश्व युद्ध के मुख्य कारण में एक सैन्यवाद है. उस समय यूरोप के कई देश अपनी सेनाओं को मजबूत बना रहे थे. सभी देश हथियार जमा कर रहे थे. इससे एक-दूसरे के बीच डर और तनाव बढ़ गया. 

गठबंधन: युद्ध से पहले दो बड़े गठबंधन बन चुके थे. ट्रिपल एंटेंट में फ्रांस, रूस और ब्रिटेन और ट्रिपल एलायंस में जर्मनी, ऑस्ट्रिया-हंगरी और इटली. इन देशों ने एक-दूसरे की रक्षा का वादा किया था. यही वजह थी कि एक छोटी लड़ाई भी बड़ा युद्ध बन गई.

साम्राज्यवाद (Imperialism): यूरोपीय देश अफ्रीका और एशिया में अपने उपनिवेश बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. इससे उनके बीच प्रतियोगिता और अविश्वास बढ़ गया.

राष्ट्रवाद (Nationalism): कई जातीय समूह, खासकर बाल्कन क्षेत्र में आजादी चाहते थे. राष्ट्रीय गर्व की भावना ने युद्ध के माहौल को और बढ़ा दिया.

युद्ध की शुरुआत (Trigger Point): 28 जून 1914 को ऑस्ट्रिया-हंगरी के युवराज आर्चड्यूक फ्रांज फर्डिनेंड की हत्या हो गई. यह हत्या एक सर्बियाई राष्ट्रवादी ने की थी. इसके बाद देशों ने एक-दूसरे पर युद्ध घोषित करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें- UPSC GK Questions in Hindi 2025: यूपीएससी की परीक्षाओं में ये General Knowledge प्रश्न महत्वपूर्ण, कर सकेंगे अच्छा स्कोर

युद्ध के दौरान प्रमुख घटनाएं (World War 1 in Hindi)

  • पश्चिमी मोर्चा (Western Front): यह मोर्चा फ्रांस और बेल्जियम में था. यहां खाई युद्ध (Trench Warfare) हुआ. सोम्मे और वर्दुन की लड़ाइयों में लाखों सैनिक मारे गए.
  • पूर्वी मोर्चा (Eastern Front): यहां जर्मनी और ऑस्ट्रिया-हंगरी ने रूस से युद्ध किया. रूसी सेना को भारी नुकसान हुआ. इससे रूस के अंदर क्रांति की स्थिति बन गई.
  • अमेरिका का शामिल होना: शुरुआत में अमेरिका इस युद्ध से दूर था लेकिन 1917 में जर्मनी की पनडुब्बी नीति और जिमरमैन टेलीग्राम की वजह से अमेरिका युद्ध में आया और इससे युद्ध का रुख बदल गया.

11 नवंबर 1918 को क्या हुआ था? (World War 1 summary)

11 नवंबर 1918 को जर्मनी ने हार मान ली और युद्धविराम समझौता किया. इसके बाद 1919 में वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर हुए. इस संधि में जर्मनी को सख्त शर्तें दी गईं और भारी जुर्माना लगाया गया.

यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय

प्रथम विश्व युद्ध के परिणाम (Consequences of World War 1)

  • ऑस्ट्रो-हंगेरियन, ओटोमन, जर्मन और रूसी साम्राज्य खत्म हो गए.
  • यूरोप की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई.
    28 जून 1919 को वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर के साथ प्रथम विश्व युद्ध आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया
  • 10 जनवरी 1920 को शांति बनाए रखने के लिए ‘राष्ट्र संघ’ (League of Nations) बनाया गया.

नोट- प्रथम विश्व युद्ध (World War 1) के बारे में जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च में मिले फैक्ट्स के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी किताबों में देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel