24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

April 1st Special Day: फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल से ही क्यों? क्या है ओडिशा दिवस का इतिहास, देखें GK के सवाल-जवाब

April 1st Special Day in Hindi: 1 अप्रैल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से बहुत खास है क्योंकि यह नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है. यह ओडिशा राज्य के गठन का दिन भी है, जिसे 1936 में बिहार से अलग कर बनाया गया था. साथ ही, इसे "अप्रैल फूल डे" के रूप में भी मनाया जाता है, जब लोग शरारतें करते हैं. आइये जानते हैं इस दिन से जुड़े सामान्य ज्ञान से सवाल और उनके जवाब.

April 1st Special Day in Hindi: देश और दुनिया में हर दिन किसी न किसी तरह से ऐतिहासिक महत्व रखता है. कोई न कोई महत्वपूर्ण घटना हमेशा लोगों के जेहन में दर्ज हो जाती है. कई बार यह मानव इतिहास को भी बदल देती है. इसी तरह 1 अप्रैल का दिन कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक घटनाओं से जुड़ा है. यह न सिर्फ नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत का दिन है, बल्कि इसी दिन बिहार से अलग होकर ओडिशा राज्य का गठन भी हुआ था. साथ ही इस तिथि को “अप्रैल फूल डे” के नाम से भी जाना जाता है, जब दुनिया भर के लोग इस दिन मौज-मस्ती और शरारतें करते हैं. आइए जानते हैं इन तीन महत्वपूर्ण पहलुओं का इतिहास, महत्व और कुछ रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर जो नीचे दिए गए हैं.

April 1st Special Day: वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से क्यों शुरू होता है?

कल यानी 1 अप्रैल से भारत में वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो रही है. इस दिन भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म होता है. इसका कारण ब्रिटिश शासन से जुड़ा है, जब ईस्ट इंडिया कंपनी और ब्रिटिश सरकार ने राजस्व और बजट प्रबंधन के लिए यह समयसीमा तय की थी, तब से वित्तीय वर्ष की शुरुआत इसी दिन से होती आ रही है. इसके पीछे कई मुख्य आर्थिक कारण थे, जैसे कृषि चक्र और कर संग्रह की सुविधा.

Odisha foundation day year in Hindi: 1 अप्रैल को ओडिशा दिवस (उत्कल दिवस) क्यों मनाया जाता है?

कल ओडिशा राज्य का स्थापना दिवस है जिसे वहां के लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं. 1 अप्रैल 1936 को ओडिशा को बिहार और संयुक्त प्रांत से अलग करके एक स्वतंत्र राज्य बनाया गया था. यह भारत का पहला राज्य था जिसे भाषा के आधार पर पुनर्गठित किया गया था. इस दिन को ‘उत्कल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है जो पूरे भारत में ओडिशा की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को दर्शाता है.

April 1st Special Day: अप्रैल फूल डे क्यों मनाया जाता है?

दुनियाभर में अप्रैल फूल डे को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं, लेकिन सबसे प्रचलित सिद्धांत यह है कि 16वीं शताब्दी में जब फ्रांस में ग्रेगोरियन कैलेंडर को अपनाया गया, तब कुछ लोग पुराने जूलियन कैलेंडर के अनुसार 1 अप्रैल को ही नया साल मनाते रहे. ऐसे लोगों को “अप्रैल फूल” कहकर उनका मजाक उड़ाया गया, जो धीरे-धीरे एक परंपरा बन गई और इस दिन को अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया जाने लगा.

Financial Year GK Questions in Hindi: वित्तीय वर्ष (Financial Year) से जुड़े सवाल और जवाब

प्रश्न- भारत में वित्तीय वर्ष कब शुरू होता है और कब समाप्त होता है?

उत्तर: भारत में वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च को समाप्त होता है.

प्रश्न- क्या भारत में वित्तीय वर्ष बदलने का कोई प्रस्ताव आया था?

उत्तर: 2017 में नीति आयोग ने इसे जनवरी-दिसंबर करने का सुझाव दिया था, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया.

प्रश्न- भारत में बजट किस वित्तीय वर्ष के लिए पेश किया जाता है?

उत्तर: प्रत्येक वर्ष फरवरी में बजट अगले वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) के लिए पेश किया जाता है.

प्रश्न- कौन-कौन से देश भारत की तरह 1 अप्रैल से वित्तीय वर्ष शुरू करते हैं?

उत्तर: यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, न्यूजीलैंड और जापान.

प्रश्न- भारत में वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से ही क्यों शुरू होता है?

उत्तर: यह परंपरा ब्रिटिश शासन के समय से चली आ रही है और इसे कर प्रणाली और कृषि चक्र को ध्यान में रखते हुए बनाए रखा गया था.

Odisha Day GK Questions in Hindi: ओडिशा दिवस (उत्कल दिवस) से जुड़े सवाल और जवाब

प्रश्न- ओडिशा दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

उत्तर: 1 अप्रैल 1936 को ओडिशा को बिहार से अलग कर एक स्वतंत्र प्रांत बनाया गया था, इसलिए इस दिन को उत्कल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

प्रश्न- ओडिशा के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

उत्तर: श्री हरेकृष्ण महताब ओडिशा के पहले मुख्यमंत्री बने थे.

प्रश्न- ओडिशा का पुराना नाम क्या था?

उत्तर: पहले इसे ‘उत्कल’ कहा जाता था.

प्रश्न- ओडिशा की आधिकारिक भाषा कौन-सी है?

उत्तर: ओडिशा की आधिकारिक भाषा ‘ओड़िया’ है.

प्रश्न- ओडिशा राज्य का गठन भाषाई आधार पर होने वाला पहला राज्य था, सही या गलत?

उत्तर: ओडिशा भारत का पहला राज्य था जो भाषाई आधार पर बना था.

April Fool’s Day GK Questions in Hindi: अप्रैल फूल डे से जुड़े सवाल और जवाब

प्रश्न- अप्रैल फूल डे क्यों मनाया जाता है?

उत्तर: 16वीं शताब्दी में जब फ्रांस में ग्रेगोरियन कैलेंडर लागू हुआ, तो कुछ लोग पुराने कैलेंडर के अनुसार 1 अप्रैल को ही नया साल मनाते रहे. उन्हें “अप्रैल फूल” कहकर मजाक उड़ाया गया, जो एक परंपरा बन गई.

प्रश्न- अप्रैल फूल डे की शुरुआत कहां मानी जाती है?

उत्तर: ऐसा कहा जाता है कि यह फ्रांस से आया है, लेकिन इसकी वास्तविक उत्पत्ति विवादित है.

प्रश्न- अप्रैल फूल डे के सबसे प्रसिद्ध प्रैंक कौन-से रहे हैं?

उत्तर: 1957 में बीबीसी ने एक फर्जी डॉक्यूमेंट्री चलाई थी जिसमें दावा किया गया था कि स्पेगेटी पेड़ों पर उगती है.

प्रश्न- क्या सभी देश अप्रैल फूल डे मनाते हैं?

उत्तर: नहीं, लेकिन यह अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, भारत समेत कई देशों में मनाया जाता है.

प्रश्न- अप्रैल फूल डे पर कौन-सा सबसे बड़ा ऑनलाइन प्रैंक हुआ था?

उत्तर: 2013 में, गूगल ने “गूगल नोज” नाम से एक नकली फीचर लॉन्च किया था, जिसमें दावा किया गया था कि उपयोगकर्ता अपने फोन से गंध सूंघ सकते हैं.

पढ़ें: GK in Hindi 2025: 150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर…जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel