27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

General Knowledge: सिर्फ आवाज से जा सकती है जान? जानें कितना शोर है जानलेवा

General Knowledge: क्या आपने कभी सोचा है कि डीजे, तेज म्यूजिक या शोरगुल हमारी सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है? क्या 70 dB से ज्यादा की आवाज वाकई जानलेवा है? WHO और हेल्थ रिपोर्ट्स इस बारे में क्या कहती हैं? जानें कि कितनी तेज आवाज से खतरा बढ़ता है और इससे बचने का सही तरीका क्या है?

General Knowledge: अक्सर हम खबरों में पढ़ते हैं कि तेज आवाज की वजह से किसी की मौत हो गई. गूगल पर ऐसी सैकड़ों खबरें मौजूद हैं, जिसमें तेज शोर या साउंड के कारण इंसान की जान चली गई. यह सुनकर हैरानी जरूर होती है, लेकिन यह सच है कि अगर साउंड लिमिट से ज्यादा हो जाए, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है.

शादी-ब्याह, पार्टियों और त्योहारों में बजने वाला डीजे भी कभी-कभी इतना तेज होता है कि वह हमारे शरीर पर गहरा असर डाल सकता है. तेज आवाज न सिर्फ कानों को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि हार्ट अटैक तक का कारण बन सकती है.

क्या कहती है रिपोर्ट?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनिया भर में 12 से 35 साल की उम्र के करीब 100 करोड़ लोगों को कम सुनने का खतरा बना हुआ है. इसकी सबसे बड़ी वजह है लगातार लाउड म्यूजिक या तेज शोर में रहना.

सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, अगर इंसान लंबे समय तक तय सीमा से ज्यादा तेज आवाज सुनता है, तो उसकी सुनने की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है. इतना ही नहीं, इससे मानसिक तनाव, चिड़चिड़ापन, हाई ब्लड प्रेशर, नींद न आना, सिरदर्द, और यहां तक कि ब्रेन हैमरेज या हार्ट अटैक तक हो सकता है.

कितनी तेज आवाज हो सकती है खतरनाक?

हर व्यक्ति की सुनने की क्षमता अलग होती है, लेकिन हियरिंग हेल्थ फाउंडेशन के अनुसार, 70 डेसिबल (dB) या इससे कम की आवाज सुरक्षित मानी जाती है. इससे ज्यादा डेसिबल पर खतरा बढ़ता जाता है.

  • मोबाइल इयरफोन की 60% वॉल्यूम भी 75-80 dB तक पहुंच जाती है
  • फुल वॉल्यूम पर यह 100-110 dB तक जाती है
  • लगातार इतनी तेज आवाज सुनना बेहद खतरनाक हो सकता है
  • 185-200 डेसिबल की आवाज जानलेवा हो सकती है

क्यों है जरूरी सावधानी?

तेज आवाजें धीरे-धीरे आपके शरीर पर असर डालती हैं. शुरुआत में यह छोटी समस्याएं लगती हैं, लेकिन समय के साथ यह जानलेवा भी साबित हो सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप तेज म्यूजिक से दूर रहें और इयरफोन का इस्तेमाल करते वक्त वॉल्यूम लिमिट में रखें.

Also Read: Success Story: JEE में हार नहीं मानी, ड्रॉप ईयर में प्लानिंग बदली, और बन गए IITian!

Also Read: 1 या 2 नहीं 4 बार UPSC क्लियर, दिव्यांगता को हराकर बनीं IAS, आंखें नम कर देगी ये सक्सेस जर्नी

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel