24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Countries Without Income Tax: कमाई करो और टैक्स मत दो! इन देशों में नहीं है इनकम टैक्स का झंझट

Countries Without Income Tax: दुनिया के कई देशों में इनकम टैक्स देना अनिवार्य है, लेकिन कुछ ऐसे देश भी हैं जहां लोगों को टैक्स नहीं देना पड़ता. ओमान, UAE, कुवैत, क़तर जैसे देश टैक्स-फ्री हैं, हालांकि ओमान जल्द ही इनकम टैक्स लागू कर सकता है.

Countries Without Income Tax: आज की दुनिया में जहां अधिकांश देशों में इनकम टैक्स अनिवार्य है और टैक्स दरें लगातार बढ़ रही हैं, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां आम लोगों को अपनी कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता. ये देश आमतौर पर अपनी अर्थव्यवस्था को तेल, गैस या टूरिज्म से मजबूत करते हैं, जिससे वे नागरिकों को टैक्स में राहत दे पाते हैं.

कौन-कौन से हैं टैक्स-फ्री देश?

दुनियाभर में कुछ देश ऐसे हैं जहां व्यक्तिगत आय पर कोई टैक्स नहीं लिया जाता। इनमें शामिल हैं:

  • संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
  • कुवैत
  • क़तर
  • सऊदी अरब
  • बहरीन
  • ब्रुनेई
  • बाहामास
  • मोनाको
  • कयमैन आइलैंड्स
  • ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स
  • एंगुइला
  • ओमान (अभी तक)

इन देशों को अक्सर “टैक्स हेवन” भी कहा जाता है क्योंकि यहां टैक्स नीति या तो बेहद सरल होती है या पूरी तरह से टैक्स-मुक्त.

ओमान में अब बदल रही है टैक्स व्यवस्था

अब तक ओमान भी एक टैक्स-फ्री देश था, लेकिन 2028 से ओमान में व्यक्तिगत इनकम टैक्स लागू किया जा सकता है. सरकार की योजना है कि 42,000 ओमानी रियाल (करीब 93.5 लाख रुपये) सालाना कमाने वालों पर 5% टैक्स लगाया जाए.

यह कदम देश को तेल पर निर्भरता से हटाकर एक मजबूत और स्थायी अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने के लिए उठाया जा रहा है. ओमान सरकार पहले ही 5% वैट और कॉरपोरेट टैक्स लागू कर चुकी है.

क्यों पसंद करते हैं लोग ये देश?

कम टैक्स या टैक्स-फ्री नीतियों के कारण ये देश निवेशकों, अमीर लोगों और प्रवासी कामगारों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. यहां कमाई करने के बाद ज्यादा पैसा बचाया जा सकता है, इसलिए ये देश लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.

Also Read: बम हो या परमाणु हमला, इन इमारतों का कुछ नहीं बिगाड़ सकता! जानिए दुनिया की सबसे सुरक्षित बिल्डिंग्स

Also Read: दुनिया में सबसे ज्यादा सोना कहां निकलता है? भारत का स्थान जानकर चौंक जाएंगे

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel