23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस देश में 94% शादियां हो जाती हैं बर्बाद, जानें भारत की तलाक दर

Divorce Rate 2025: दुनिया के कई देशों में तलाक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, एक देश ऐसा भी है जहां 94% शादियां तलाक में बदल जाती हैं. भारत में यह दर अब भी बेहद कम है. जानिए किन देशों में रिश्ते सबसे ज्यादा टूट रहे हैं.

Divorce Rate 2025: आज के दौर में शादी सिर्फ एक सामाजिक बंधन नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी और समझदारी की पार्टनरशिप बन चुकी है. हालांकि, बदलती सोच, जीवनशैली और प्राथमिकताओं के कारण तलाक के मामले दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे हैं. कई देशों में तो हर दूसरी शादी टूट रही है. भारत सहित अन्य देशों में तलाक की स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है. इसमें Divorce Rate 2025 के आंकड़े दिए गए हैं और ये आंकड़ें चौंकाने वाले हैं. Divorce Rate 2025 की यह डिटेल जनरल नाॅलेज और आगे आने वाली परीक्षाओं और इंटरव्यू के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. इसलिए आइए जानते हैं यहां विस्तार से.

Divorce Rate 2025: भारत की स्थिति क्या है?

World of Statistics की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में तलाक की दर महज 1 प्रतिशत है, जो दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है. इसके पीछे कई सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक कारण हैं. हालांकि, शहरी इलाकों में तलाक के मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है लेकिन अब भी शादी को यहां एक स्थायी और पवित्र बंधन माना जाता है.

यह भी पढ़ें- IIM से MBA करने का सुनहरा मौका, CAT 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें Details यहां

Divorce Rate 2025: देशों की तलाक दर (प्रतिशत में)

World of Statistics की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया के देशों में तलाक देर इस प्रकार है-

देशतलाक दर (%)
🇮🇳 भारत1%
🇻🇳 वियतनाम7%
🇹🇯 ताजिकिस्तान10%
🇮🇷 ईरान14%
🇲🇽 मेक्सिको17%
🇪🇬 मिस्र17%
🇿🇦 साउथ अफ्रीका17%
🇧🇷 ब्राजील21%
🇹🇷 तुर्की25%
🇨🇴 कोलंबिया30%
🇵🇱 पोलैंड33%
🇯🇵 जापान35%
🇩🇪 जर्मनी38%
🇬🇧 यूनाइटेड किंगडम41%
🇳🇿 न्यूजीलैंड41%
🇦🇺 ऑस्ट्रेलिया43%
🇨🇳 चीन44%
🇺🇸 अमेरिका45%
🇰🇷 दक्षिण कोरिया46%
🇩🇰 डेनमार्क46%
🇮🇹 इटली46%
🇨🇦 कनाडा47%
🇳🇱 नीदरलैंड्स48%
🇸🇪 स्वीडन50%
🇫🇷 फ्रांस51%
🇧🇪 बेल्जियम53%
🇫🇮 फिनलैंड55%
🇨🇺 क्यूबा55%
🇺🇦 यूक्रेन70%
🇷🇺 रूस73%
🇱🇺 लक्जमबर्ग79%
🇪🇸 स्पेन85%
🇵🇹 पुर्तगाल94%

Divorce Rate 2025: कैसे सामने आया आंकड़ा?

यह आंकड़ा किसी एक साल में हुए तलाकों की संख्या की तुलना उसी साल में हुई शादियों की संख्या से करता है. यानी यह दिखाता है कि जितनी शादियां होती हैं, उनमें से कितनी टूट जाती हैं. उदाहरण के लिए अगर किसी क्षेत्र में एक साल में 1,000 शादियां हुईं और 500 तलाक हुए, तो इसका मतलब है हर दो शादियों में से एक तलाक हुआ यानि अनुपात होगा 0.50 या 50 प्रतिशत. यह आंकड़ा हर देश के लिए उपलब्ध ताजा सालाना डेटा पर आधारित है. उदाहरण के लिए पुर्तगाल के लिए यह डेटा 2020 का है जबकि जर्मनी के लिए 2017 का है.

नोट- Divorce Rate 2025 की जानकारी World of Statistics की रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel